back to top
खेल जगतमयंक अग्रवाल, होली, केएल, एक साथ दिखेंगे, इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे,...

मयंक अग्रवाल, होली, केएल, एक साथ दिखेंगे, इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे, जानें कब से शुरू होगा मैच?

खेल जगत : 21 दिसंबर से पांच जनवरी 2025 तक मियामी में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी (विजय हजारे ट्रॉफी) एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को रैना का कैप्टन बनाया गया। अगुआई में कर्नाटक की टीम शाहिद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट में प्रवेश करने में विफल रही।

श्रेयस गोपाल को उप कप्तान नियुक्त किया गया है। अपने अभियान की शुरुआत 21 दिसंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ की जाएगी। ग्रुप सी में कर्नाटक और मुंबई के अलावा पुडुचेरी, पंजाब, मद्रास प्रदेश, सौराष्ट्र, सिकंदर और नागालैंड को रखा गया है। कर्नाटक की टीम में केल श्रीजीत, हैप्पी राज और बायज़ जैसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है।

तमिलनाडु की टीम की योजना:

पहला मैच: 21 दिसंबर, बनाम चंडीगढ़
दूसरा मैच: 26 दिसंबर: बनाम उत्तर प्रदेश
तीसरा मैच: 28 दिसंबर: बनाम जम्मू एवं कश्मीर
चौथा मैच: 31 दिसंबर: बनाम विदर्भ
पांचवा मैच: 3 जनवरी: बनाम मिजोरम
छठा मैच: 5 जनवरी: बनाम छत्तीसगढ़

कर्नाटक की टीम इस प्रकार है: मयंक अग्रवाल (कैप्टन), श्रेयस गोपाल, एस निकिन जोस, केवी अनीश, आर स्मरण, केएल श्रीजीत, अभिनव मनोहर, हैप्पी राज, विशाक विजयकुमार, वासुकी कौशिक, विद्याधर खिलाड़ी, किशन बेदारे, अभिलाष कुमार, मनोज भंडगे, बिय्सु दोस्त और लवनीथ सोदि।

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
72 %
4.4kmh
95 %
Thu
29 °
Fri
38 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °

लेखक की अन्य खबरें