- प्रखंड एवं अनुमंडल स्तरीय श्रृंखलाबद्ध बैठक करने का लिया गया निर्णय
- सांगठनिक सुदृढ़ीकरण के साथ 2025 का चुनाव जसुपा का मुख्य लक्ष्य – किरण देव यादव
- संगठन को मजबूती व विस्तार करना हमारा लक्ष्य – नरेश बादल
खगड़िया सदर : जन सुराज पार्टी के जिला कमेटी का बैठक जिला कार्यालय मंजू वाटिका में हुई जिसमें कई निर्णय लिए गए। प्रखंड स्तर पर श्रृंखलाबद्ध बैठक करने का निर्णय लिया गया । बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेश बादल ने किया, वहीं संचालन जिला महासचिव किरण देव यादव ने किया।
बैठक में विगत कार्यों की समीक्षा किया गया, गंभीर चर्चा की गई, जिसमें उपस्थित सभी सम्मानित साथियों ने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए जन सुराज के जिला महासचिव सह जिला चुनाव अधिकारी किरण देव यादव ने ली गई निर्णय के आलोक में बताया कि 16 12.2024 को गोगरी, 17 दिसंबर को मानसी, 18 दिसंबर को अलौली एवं चौथम, 19 दिसंबर को खगड़िया , 21 दिसंबर को बेलदौर एवं 22 दिसंबर को परवत्ता में बैठक किया जाएगा।
वहीं 20 दिसंबर को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जी से संगठन की मजबूती एवं आगामी रणनीति पर विचार विमर्श करने हेतु खगड़िया से पांच प्रतिनिधिमंडल पटना जाने का निर्णय लिया गया।
तथा स्टेट कोर कमेटी हेतु किरण देव यादव का नाम प्रस्तावित किया गया। मनीष सिंह पूर्व से स्टेट कमेटी के सदस्य हैं। सक्रिय साथी को जिला कमेटी में समायोजित करने एवं जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती जी का खगड़िया आगमन एवं तैयारी व सफलता हेतु विचार विमर्श किया गया।
संगठन को सुचारू रूप से मजबूत करने एवं पार्टी के सभी प्रकोष्ठ किसान प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ आदि को मजबूत करने, संगठन के प्रति जवाबदेही तय करने, जिले के जन समस्याओं का समाधान हेतु जिलाधिकारी से प्रतिनिधि मंडल मिलने, जन सहायता केंद्र के माध्यम से जन समस्याओं का समाधान के साथ आमजन से जुड़ने, डीएससी ग्रुप में जिला महासचिव एवं जिला अध्यक्ष को एडमिन बनाने, प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला कमेटी में जारी सूची का समीक्षा किया गया, वर्तमान में सक्रिय साथी को जिम्मेवारी आवंटित करने काल निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रदेश कमेटी सदस्य डॉक्टर अवधेश यादव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष काजल कुमारी, शीला पटेल, बेबी कुमारी, सुरेश यादव, शिवली रहमानी, मक्खन शाह, मुकेश कुमार, अंजनी सिंह पप्पू मारकंडे, मनीष सिंह, अकरम, अरविंद सिंह, मदन सदा, शिवनंदन, आदि ने भाग लेकर महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किये। धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष नरेश यादव ने किया।