खेल जगत : भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पहले से ही विवाद देखने को मिल रहा है। अब दोनों देश आईपीएल और पीएसएल को लेकर रिव्यू- मुखपृष्ठ पर आते दिख रहे हैं। इस बार आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग और पीएसएल यानी पाकिस्तान सुपर लीग लगभग एक साथ ही होंगे।
रिपार्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में जाने वाला पीएसएल 2025 अप्रैल और मई के बीच खेला जाएगा। पीएसएल की शुरुआत 08 अप्रैल से होगी और टूर्नामेंट 19 मई तक खेला जाएगा। रिपार्ट्स के मुताबिक, 2025 का आईपीएल 15 मार्च से 25 मई के बीच खेला जाएगा। इस तरह आईपीएल और पीएसएल का आगमन- सामने आना।
पाकिस्तान सुपर लीग पहले फरवरी और मार्च के बीच खेला जाता है, लेकिन इस बार फरवरी और मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित की जाती है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी पाकिस्तान के पास है।
बता दें कि आईपीएल दुनिया की सबसे शानदार क्रिकेट लीग है और 2020 के दशक के लोग इसे देखना पसंद करते हैं। ऐसे में पाकिस्तान सुपर लीग के लिए आईपीएल से कमाल करना आसान नहीं होगा। आईपीएल के आयोजन से पाकिस्तान को अच्छा-खासा नुकसान हो सकता है।
आईपीएल के अनसोल्ड खिलाड़ी खेलेंगे पीएसएल
आई मीडिया के सामने कुछ समय पहले बताया गया था कि आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ी पीएसएल में आकर्षक नजर आएंगे। इस बार के मेगा ऑक्शन में कई मशहूर विदेशी खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे, जिनमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन भी शामिल हैं। इसके अलावा डेरेल मिशेल, शे होप, जेम्स विंस, एलेक्स कैरी रायलो रूसो, जेसन होल्डर, क्रिस जोर्डन, टैबरेज शम्सी, एविन और लुईस अल्जारी जोसेफ नाम जैसे नाम हैं, जिनमें आईपीएल में कोई शामिल नहीं है। ऐसे में देखने में दिलचस्प होगा कि इन खिलाड़ियों से कौन-कौन पीएसएल में नजर आता है।