back to top
खेल जगतआईपीएल 2025 कप्तानों की सूची दिल्ली कैपिटल्स लखनऊ सुपर जाइंट्स एलएसजी डीसी...

आईपीएल 2025 कप्तानों की सूची दिल्ली कैपिटल्स लखनऊ सुपर जाइंट्स एलएसजी डीसी ऋषभ पंत केएल राहुल

खेल जगत : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी सेट का भुगतान करना होगा। सभी 10 चैंपियनशिप के स्क्वाड की तैयारी पूरी हो चुकी है, टूर्नामेंट शुरू होने और फाइनल की तारीख भी सामने आ चुकी है लेकिन अभी तक सभी कैप्टन की लिस्ट जारी नहीं हुई है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और नेशनल सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कैप्टन को लेकर स्थिति साफ हो रही है। यहां जानिए दिल्ली और नेशनल टीम की कमान 2025 में किसे छूट मिल सकती है?

लखनऊ का कैप्टन कौन?

नेशनल सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीद कर इतिहास रच दिया था। पंत के दिल्ली वैज्ञानिक एलएसजी छोड़कर आ गए हैं। हाल ही में नेशनल फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने साफ कहा था कि उन्होंने पंत के लिए 25-27 करोड़ रुपये तक का खर्चा करने का मन पहले ही बना लिया था। संजीव को पता था कि दिल्ली को एक कैप्टन की जरूरत थी, इसलिए उन्होंने श्रेयस अय्यर पर भी 26.5 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। जब श्रेयस से बात नहीं बनी तो दिल्ली ने पंत को रिटेन करने पर ध्यान दिया। एनएचएल के एक कैप्टन के रूप में भी मजबूत दावेदारी कर रहे थे, संजीव गोयनका की बात से पता चलता है कि उन्होंने पंत में कैप्टन के रूप में देखने के बाद ही 27 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक बोली लिखी थी।

दिल्ली का कैप्टन कौन?

आईपीएल 2024 तक ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की टीमें कर रहे थे। जैसा कि हमने आपको बताया था कि ऑक्शन में दिल्ली श्रेयस अय्यरी पर बोली लगाने का मन बना हुआ था, लेकिन उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। पंत पर आरटीएम कार्ड भी फेल हुआ, अंत में दिल्ली कैपिटल्स के केएल राहुल से संतोष करना पड़ा। राहुल ने दिल्ली में 14 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी। कुछ दिन पहले डीसी के सह-मालिक पार्थ जिंद ने संकेत दिया था कि केएल राहुल और अक्षर पटेल दोनों टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। मैगज़ीन के अनुभव को देखते हुए मैं पूरी तरह से राहुल के हाथों में जा सकता हूँ।

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
72 %
4.4kmh
95 %
Thu
29 °
Fri
38 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °

लेखक की अन्य खबरें