back to top
खेल जगतWPL 2025 नीलामी, 10वीं में हुई फेल, धारावी की झुग्गी बस्ती से...

WPL 2025 नीलामी, 10वीं में हुई फेल, धारावी की झुग्गी बस्ती से लेकर क्रिकेट में बना नाम, WPL नीलामी में बना करोड़पति

खेल जगत : सिमरन शेख पर डब्ल्यूपीएल 2025 ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने पूरा खजाना लुटा दिया. वह डब्ल्यूपीएल 2025 नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं। उन्हें गुजरात जॉयंट्स ने 1.90 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर खरीदा. मुंबई के धारावी की झुग्गी बस्ती से निकलकर क्रिकेट में नाम कमा रहीं सिमरन को पिछले साल यूपी वॉरियर्स ने अपने साथ जोड़ा था. सिमरन ने हाल में महिला चैलेंजर ट्रॉफी में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.10वीं में फेल होने के बाद सिमरन ने पढ़ाई छोड़ दी थी, इसके बाद उन्होंने क्रिकेट पर फोकस किया. 22 वर्षीय सिमरन शेख को आईपीएल 2023 में यूपी वॉरियर्स ने अपने साथ 10 लाख में अपने साथ जोड़ा था, वह एक ऑलराउंडर हैं।

सिमरन शेख (Simran Sheikh) इस नीलामी में 10 लाख बेस प्राइस के साथ उतरी थीं. उन्हें बेस प्राइस से 19 गुनी कीमत ज्यादा मिली. गुजरात जॉयंट्स ने ऑक्शन में वेस्टइंडीज की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डोटिन और सिमरन को खरीदकर अपने ऑलराउंड डिपार्टमेंट को मजबूत किया, पिछले ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहीं थीं. उनका पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने पिछले सीजन 9 मैचों में सिर्फ 29 रन बनाए. सिमरन शेख ने हाल में संपन्न सीनियर चैलेंजर महिला ट्रॉफी में 11 मैचों में 176 रन बनाए, इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 200 से उपर की रही. सिमरन का बेस्ट स्कोर 47 रन रहा।ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में छोड़ इंडिया लौट रहे 3 खिलाड़ी, गाबा टेस्ट के बीच बीसीसीआई का बड़ा फैसला, टेस्ट सीरीज में इनकी जरूरत नहीं

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
29.5 ° C
29.5 °
29.5 °
68 %
3.9kmh
96 %
Thu
29 °
Fri
38 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °

लेखक की अन्य खबरें