back to top
खेल जगतमोहम्मद शमी की हो रही वापसी, 21 दिसंबर को खेलेंगे पहला मैच,...

मोहम्मद शमी की हो रही वापसी, 21 दिसंबर को खेलेंगे पहला मैच, जलवा दिखाने को तैयार

खेल जगत : सैयद अली मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद एक और घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है। विजय हजारे ट्रॉफी (विजय हजारे ट्रॉफी) की शुरुआत 21 दिसंबर से होने वाली है। बंगाल के लिए आक्रमण वाले मोहम्मद शमी (मोहम्मद शमी) एक बार मैदान में दिखेंगे। कैप्टन सुदीप कुमार घरामी की ओर से बंगाल में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए।

बंगाल की टीम रविवार (18 दिसंबर) को कोलकाता से बेंगलुरु के लिए रवाना होगी। हजरत मुश्ताक अली ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद बंगाल की जीत के लक्ष्य हजारे ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और फाइनल तक का सफर तय करेंगे। बंगाल को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप ई में बिहार, केरल, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, दिल्ली और क्रेडिट के साथ रखा गया है। बंगाल के सभी ग्रुप स्टेज मैच हैदराबाद में ही खेलेंगे।

शमी के भाई को भी मिला मौका
मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ के भी स्क्वॉड शामिल हैं। देखें कि उन्हें टूर्नामेंट में मौका कैसे मिलेगा या फिर नहीं। बंगाल का पहला मैच 21 दिसंबर को दिल्ली से होगा। दिल्ली की टीम में ईशान्त शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं।

बंगाल के मुकाबलों की योजना:

पहला मैच- बंगाल बनाम दिल्ली (21 दिसंबर)
दूसरा मैच- बंगाल बनाम त्रिपुरा (26 दिसंबर)
तीसरा मैच- बंगाल बनाम क्रेडिट (28 दिसंबर)
चौथा मैच-बंगाल बनाम केरल (31 दिसंबर)
पांचवां मैच-बंगाल बनाम बिहार (3 जनवरी)
छठा मैच-बंगाल बनाम मध्य प्रदेश (5 जनवरी)

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए बंगाल टीम: सुदीप घरामी (कप्तान मोहम्मद शमी, अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप कुमार चटर्जी, करण लाल, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), सुमंत गुप्ता, सुभम चटर्जी, रनजोत सिंह खैरा, प्रदीप्ता साडिक, कौशिक माटी, विकास सिंह , मुकेश कुमार, सक्षम चौधरी, रोहित कुमार, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जयसवाल, सायन घोष, कनिष्क सेठ

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
29.5 ° C
29.5 °
29.5 °
68 %
3.9kmh
96 %
Thu
29 °
Fri
38 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °

लेखक की अन्य खबरें