back to top
जिलाखगड़ियाविधि निर्माता डॉ० भीमराव अंबेडकर पर संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा...

विधि निर्माता डॉ० भीमराव अंबेडकर पर संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी पर उनका पुतला दहन किया गया

खगड़िया सदर : खगड़िया जिला मुख्यालय के होमगार्ड चौक पर एक हुजूम, अमित शाह मुर्दाबाद, अमित शाह इस्तीफा दो के मारे के साथ आगे बढ़ी, जी हां, NSUI युवा काँग्रेस खगड़िया ने भीमराव अंबेडकर पर संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी पर उनका पुतला दहन किया।

पुतला दहन कार्यक्रम, होमगार्ड चौक से शुरू किया जिसमे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह मुर्दाबाद, अमित शाह इस्तीफा दो भीमराव अंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान इत्यादि नारा लगाते हुए कोशी कॉलेज गेट तक गए जहाँ अमित शाह का पुतला दहन किया गया।

कार्यक्रम में जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवीन कुमार युवा कांग्रेस के नेता करण शाह ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति में कहा की, भीमराव अंबेडकर इस देश के राष्ट्रनायक हैं वे इस देश के दलितों, पिछड़े अति पिछड़ो और वंचित के भगवान है उनके बयान से ये लोग आहत महसूस कर रहे है जब तक अमित शाह माफी और इस्तीफा नहीं देंगे तब तक युवा कांग्रेस सड़क से संसद आंदोलन करते रहेंगे।

इस कार्यक्रम में खगड़िया विधानसभा अध्यक्ष नवीन यादव, एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष सन्नी चौरसिया नगर अध्यक्ष रोशन चंद्रवंशी, राजकरण ठाकुर, फूलचंद यादव, अजय लहेरी, अविनाश भास्कर, पिंटू कुमार, हरिमोहन साहनी, राहुल चंद्रवंशी, धीरज यादव, करण गुप्ता, रंजन पासवान, नीतू पासवान, साहेब कुमार, घुटन शर्मा, बादल पासवान, रामपदारथ पासवान आदि मौजूद थे।

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
28.5 ° C
28.5 °
28.5 °
77 %
5.3kmh
100 %
Thu
33 °
Fri
32 °
Sat
37 °
Sun
39 °
Mon
35 °

लेखक की अन्य खबरें