- 28 जनवरी को मिलर हाई स्कूल पटना में पेंशन चालू करने, एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने को लेकर होगा पंच सरपंच एवं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का महाजुटान, अधिक संख्या में लें भाग – किरण देव यादव
- राकेश रंजन सिंह जिलाध्यक्ष, सन्नी यादव जिला प्रवक्ता, सीताराम यादव संरक्षक चुने गये
- धरहरा बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ का जिला सम्मेलन पुस्तकालय भवन के सभागार में संपन्न हुआ।
बिहार न्यूज : सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने करते हुए कहा कि पंच सरपंच अपने हक हकूक अधिकार , 2001 से पेंशन चालू करने एवं एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने तथा ग्राम कचहरी को सशक्त करने हेतु 11 सूत्री मांगों को लेकर 28 जनवरी 2025 को मिलर हाई स्कूल पटना में पंच सरपंच एवं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का महाजूटान आंदोलन होगा।
श्री यादव ने आधिकाधिक संख्या में भाग लेने का अपील किया। श्री यादव ने कहा कि पंच सरपंच को एमएलए एमपी मंत्री के तरह लोकसभा विधानसभा राज्यसभा सदस्यों की तरह ग्राम सभा प्रतिनिधियों को सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अन्य अधिकार में चौथाई हिस्सा दी जाय। अन्यथा को भी वेतन पेंशन लेना बंद करें, हम स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि भी जनहित देशहित में उक्त मांग नहीं करेंगे। श्री यादव ने कहा कि आज पंच सरपंचों पर झूठा मुकदमा किया जा रहा है हत्या की जा रही है जानलेवा हमला हो रही है।
नोटिस तामिला हेतु चौकीदार उपलब्ध नहीं है, प्रदत 40 धाराओं के अधिकार क्षेत्र को अतिक्रमण किया जाता है, ग्राम ग्राम कचहरी द्वारा दी गई फैसले को धरातल पर लागू करने में पुलिस प्रशासन की अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाती है, चपरासी न्याय मित्र न्याय सचिव कंप्यूटर ऑपरेटर बहाल नहीं है। 80 प्रतिशत ग्राम कचहरी भवन उपलब्ध नहीं है 1 वर्ष से अधिक मानदेय भत्ता भुगतान नहीं होती है। बावजूद इसके ग्राम कचहरी में समावेशी उत्तरदायी पारदर्शी त्वरित न्याय देने का महान कार्य किया। 87 से 97% केस को आपसी सहमति के आधार पर डिस्पोजल किया गया। जिसे महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं सुप्रीम कोर्ट ने सराहना किये।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला के नेतृत्व में संगठन के लंबे संघर्ष के बल पर डबल मानदेय वृद्धि हुई जिससे सभी स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों को लाभ मिला। हम आगे भी लड़ेंगे जीतेंगे, लड़े हैं जीते हैं।
वहीं जिला सम्मेलन का बतौर पर्यवेक्षक किरण देव यादव ने 31 सदस्यीय सांगठनिक पदाधिकारी, 41 सदस्यीय जिला कमेटी का सर्वसम्मति से गठन करते हुए जिला अध्यक्ष राकेश रंजन, जिला प्रवक्ता सन्नी यादव एवं जिला महासचिव दयानंद तांती, उपाध्यक्ष अनिल पासवान, नंदनी देवी , कोषाध्यक्ष निरंजन तांती, जिला समन्वयक अजय चंद्रवंशी, संरक्षक सीताराम यादव आदि को चयन करने की घोषणा किये।
कार्यक्रम में थाना अध्यक्ष धीरज पांडे ने ग्राम कचहरी के सफल संचालन में भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिए।
सम्मेलन में उमेश यादव जयप्रकाश बिंद सरिता देवी सुनैना देवी आदि ने भाग लिये। दर्जनों पर सरपंच ने ग्राम कचहरी संचालन में हो रही समस्याओं को रेखांकित किया।
सभी पंच सरपंच ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 28 जनवरी को पटना मिलर हाई स्कूल में महाजूटान आंदोलन में जिला से 500 जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।