back to top
जिलाखगड़ियामनमन बाबा को पुनः बनाया गया जदयू का प्रदेश महासचिव

मनमन बाबा को पुनः बनाया गया जदयू का प्रदेश महासचिव

खगड़िया : आज जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा एवं जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से पत्र जारी कर बिहार प्रदेश कार्यकारिणी, जिला अध्यक्षों, नगर अध्यक्षो की सूची जारी की जिसमे पुनः खगड़िया जिले से प्रशांत गौरव उर्फ मनमन बाबा को प्रदेश महासचिव बनाया गया है।

विदित हो की परबत्ता विधानसभा के गोगरी प्रखंड अंतर्गत भोजुआ गांव निवासी मनमन बाबा वर्तमान में भी शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव के पद पर थे। हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान मनमन बाबा ने बताया कि पार्टी ने सर्व प्रथम मुझे परबत्ता विधानसभा के मीडिया प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया मेरी लगन और मेहनत को देखते हुए विधानसभा चुनाव के बाद मुझे खगड़िया जिला युवा के मुख्य प्रवक्ता के तौर पर जिम्मेदारी दी, जिसका मैने निष्ठापूर्वक निर्वहन किया मेरी निष्ठा को देखते हुए पार्टी ने मुझे प्रदेश टीम में शामिल करते हुए शिक्षा प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव नियुक्त किया फिर पिछले वर्ष ही मुझे प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी गई और आज सबों के प्रेम और हमारे नेता परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार जी के आशीर्वाद से मुझे पुनः शिक्षा प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है।

मुझपर विश्वाश बनाए रखने के लिए विशेष तौर पर मैं अपने दोनों प्रदेश अध्यक्ष जी का शुक्र गुजार हु की उन्होंने मुझपर लगातार अपना भरोसा बनाए रखा । साथ ही मैं बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी हमारे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा जी एवं जदयू के सभी सम्मानित पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं की इन्होंने जो मुझपर भरोसा जताया है मैं इनके भरोसे और उम्मीद पर सत प्रतिशत खड़ा उतरने की भरपूर कोशिश करूंगा। वहीं उनके मनोनयन पर परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार सहित जदयू एवं स्थानीय अनेको लोगों ने खुशी व्यक्त की है।

सम्बन्धित खबरें

Patna
broken clouds
35.7 ° C
35.7 °
35.7 °
42 %
3.2kmh
76 %
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °
Tue
32 °

लेखक की अन्य खबरें