back to top
जिलाखगड़िया100 में 90 शोषित, 90 भाग हमारा है, नारों के साथ बुद्धिजीवी...

100 में 90 शोषित, 90 भाग हमारा है, नारों के साथ बुद्धिजीवी नागरिक मंच ने बाबू जगदेव प्रसाद का 103 वां जयंती मनाया

  • पूंजीपति पक्षीय, जनविरोधी, महंगाई वृद्धि करने वाली केंद्रीय बजट के प्रति को जलाकर किया विरोध व्यक्त
  • नई बोतल में पुरानी शराब, ढाक के तीन पात, उंची दुकान फीकी पकवान, कहावत को चरितार्थ करती केंद्रीय बजट – किरण देव यादव
  • अलौली तक ट्रेन जल्द हो चालू हो, अन्यथा डीआरएम का किया जाएगा पुतला दहन – किरण देव यादव

खगड़िया सदर : फरकिया मिशन, देश बचाओ अभियान, बुद्धिजीवी नागरिक मंच के बैनर तले बाबू जगदेव प्रसाद का 103 वां जयंती श्री युवक प्रखंड पुस्तकालय के सभागार में मनाया गया। तथा केंद्रीय बजट के प्रति को जलाया गया।

सर्वप्रथम बाबू जगदेव प्रसाद के तैल चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित कर कोटि-कोटि नमन एवं याद किया गया तथा 100 में 90 शोषित, 90 भाग हमारा है, नारों को बुलंद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने करते हुए कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद सच्चे अर्थों में बिहार लेनिन , क्रांतिकारी राजनेता, समाज सुधारक, प्रेरणा स्रोत थे। उन्होंने शोषित पीड़ित वंचित उपेक्षित गरीब बहुजन अवाम को लेकर जीवन पर्यंत आवाज बुलंद किये।

वहीं बुद्धिजीवी नागरिक मंच के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव, लाल मनी सदा, व्रजनंदन महतों, महेश्वर यादव, दानवीर यादव, रामचंद्र यादव, आनंद यादव, दिनेश साह सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय बजट के प्रति को जलाते हुए कहा कि केंद्रीय बजट पूंजीपति परास्त एवं छात्र नौजवान मजदूर किसान कर्मचारी आम आवाम जन विरोधी है। बिहार खगरिया फरकिया के सर्वांगीण विकास हेतु बजट में कुछ भी नहीं है।

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा एवं विशेष पैकेज नहीं दिया गया। अलौली से कुशेश्वरस्थान तक रेलवे लाइन निर्माण कार्य पूरा करने हेतु बजट में कुछ भी नहीं है। रेलवे कार्य पूर्णतः पूरा होने के बावजूद खगड़िया से अलौली तक ट्रेन चालू नहीं किया जा है, जबकि सदन में सवाल भी उठी है , जो दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार की जन विरोधी मानसिकता का पता चलता है।

श्री यादव ने समस्तीपुर डीआरएम के बयान एवं दुर्भावना पूर्ण मानसिकता के तहत फरकिया को पिछड़ा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार युक्त गतिविधियां तथा छद्म जांच रिपोर्ट आने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि डीआरएम द्वारा कई बार ट्रेन चालू करने की कथित बयान डपोरशंखी साबित हुआ है, यूं तो रेलवे में सब दिन काम चलता ही रहता है। खगड़िया रेलवे जंक्शन के मजबूत भवन को तोड़ कर नवनिर्माण करना राशि का दुरुपयोग है।

खाली पर्याप्त जगह पर दूसरा भवन बनाने, नव निर्माण की जरूरत थी। जिससे भवन की कमी नहीं रहती। श्री यादव ने कहा कि अलौली तक ट्रेन जल्द चालू किया जाए, अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा एवं डीआरएम की लापरवाही के विरुद्ध पुतला दहन किया जाएगा।

सम्बन्धित खबरें

Patna
broken clouds
35.7 ° C
35.7 °
35.7 °
42 %
3.2kmh
76 %
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °
Tue
32 °

लेखक की अन्य खबरें