गोपालगंज : शहर के एक निजी होटल में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए सारण तटबंध के पक्कीकरण करने और बक्सर से मिली हार पर अपनी बात रखी।
दरअसल भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गंडक नदी का पानी का जहां हमारे छ्ह प्रखंडों के लिए वरदान है। वहीं बरसात के दिनों में अभिशाप भी बन जाता है। बरसात के दिनों में कमजोर तटबंध के कारण क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
उन्होंने भाजपा सरकार की सराहना करते हुए कहा कि सारण तटबंध पर 40 किलोमीटर पक्कीकरण की जाएगी। पक्की बांध के साथ ही उनके एक वैकल्पिक सड़क भी लोगों को मिल जाएगी। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तत्कालीन जल संसाधन मंत्री संजय झा बधाई के पात्र है। इनके अथक प्रयास के चलते गंडक से सबसे अधिक प्रभावित दियारे इलाके को पक्की तटबंध मिलने से काफी राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि बैकुंठपुर के प्यारेपुर से लेकर सरफरा बाजार तक सारण तटबंध का पक्कीकरण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से 103 करोड़ और 59 लाख 11000 के लागत से बांध के पक्कीकरण का कार्य किया जाएगा। इसको लेकर टेंडर भी हो चुका है। एजेंसी को भी काम मिल चुका है। पक्कीकरण के कारण बांध की मजबूती बढ़ेगी।
इसके अलावा उन्होंने बक्सर लोक सभा से मिली हार के बारे में कहा कि बक्सर मेरी कर्मभूमि है, जबकि गोपालगंज मेरी जन्मभूमि है। हम दोनों जगहों के ऋणी हो गए है। बक्सर से 4 लाख 8 हजार उन मतदाताओं का ऋण मुझे चुकाना है। साथ ही उन्होंने बताया कि डुमरिया घाट पर एक माह के भीतर दो शवदाह गृह पांच करोड़ की लागत से बनेगी। इसका रास्ता साफ हो गया है। इसमें एक बिजली और दूसरी लकड़ी से दाह संस्कार की व्यवस्था की गई है। वहीं उन्होने गंडक से लिफ्ट एरीगेशन की व्यवस्था की मांग की।