back to top
जिलागोपालगंजभीषण हादसे में महिला दरोगा समेत दो की मौत; केस की...

भीषण हादसे में महिला दरोगा समेत दो की मौत; केस की गवाही देने जा रहे थे, लाडा ट्रक कार पर पलटा

गोपालगंज : जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के फुटानीगंज के पास एनएच-27 पर भीषण सड़क हादसे में महिला दरोगा की मौत हो गई। वह अपनी कार से केस की गवाही देने जा रहे थे, एनएच 27 पर लाडा ट्रकों को अनियंत्रित रूप से उनकी गाड़ी पर ही पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि महिला दरोगा और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मत दरोगा की पहचान सतीभा कुमारी के रूप में की गई है, जो सिधवलिया जिले में तैनात थे और बेगूसराय जिले के रहने वाले थे। वहीं, ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाती है। दुर्घटना के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात, एसडीपीओ अभय रंजन, एसडीपीओ प्रांजल मौके पर पहुंचे। कई थानों की पुलिस टीम मौके पर शुरुआती जांच पड़ताल में जुट गई है।

एक केस की गवाही देने के लिए तैयार थे

बताया जाता है कि महिला सब इंस्पेक्टर सतीभा कुमारी सिविल कोर्ट में एक मामले की गवाही देने के लिए निकली थीं। मार्ग में शुरू से लाडा ट्रक उनकी कार पर अनियंत्रित रूप से पलट गया। ट्रक ड्राइवर को दुर्घटना के दौरान पता नहीं चल सका कि बोरियों से एक कार दबी हुई है। शाम को जब गिरे हुए व्यक्ति को दूसरी गाड़ी में लोड किया जा रहा था, तब कार दिखी और उसके अंदर महिला सब इंस्पेक्टर और ड्राइवर मिले, जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी। सिधवलिया थाने की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने घटना पर दुखी होते हुए कहा कि यह घटना पुलिस परिवार के लिए दुखद है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ हादसे के बाद सभी इंस्पेक्टर और ड्राइवर की मौत की सूचना दे दी गई है। शुक्रवार को पुलिस लाइन में सभी इंस्पेक्टर को गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Source link

सम्बन्धित खबरें

Patna
broken clouds
36 ° C
36 °
36 °
43 %
5.3kmh
73 %
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °
Tue
32 °

लेखक की अन्य खबरें