पटना : जिले के फतुहा में गुरुवार की रात प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा कर जान दे दी। प्रेमी युगल ने फतुहा और बुद्धदेवचक हॉल्ट के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद दोनों अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े।
जानकारी के मुताबिक प्रेमी युगल ने जहर खाने के बाद इस बात की जानकारी फोनकर अपने स्वजनों और अपने मित्र को दी। जानकारी होते ही दोस्त ने डायल 112 की टीम को सूचना दी। डायल 112 की टीम की खोजबीन के दौरान ही घटना की सूचना फतुहा जीआरपी को दी गई।
दोनों टीम ने मिलकर प्रेमी युगल को ढूंढ लिया। दोनों को फतुहा सीएचसी लाया गया। वहां डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई।
परिवार वालों के मुताबिक दोनों प्रेमी युगल नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के खरजमा गांव निवासी नीरज कुमार और ब्यूटी कुमारी के रूप में हुई है। दोनों एक ही जगह के रहने वाले हैं। दोनों गांव से एक साथ फतुहा स्टेशन पहुंचे थे। रेलवे ट्रैक के किनारे सुनसान जगह पर दोनों ने जहर खा लिया।