अजब गजब : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। सबसे पहले मामेरू रस्म हुई, जिसके बाद 5 जुलाई को संगीत सेरेमनी रखी गई थी। सेरेमनी में इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बीबर ने परफॉर्म किया था, जिसके लिए उन्होंने 83 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। अब संगीत सेरेमनी के कुछ इनसाइड वीडियो सामने आए हैं, जिनमें कहीं अनंत अंबानी, सलमान खान का हाथ चूमते नजर आए हैं, तो वहीं राधिका मर्चेंट ने उन्हें गले लगाया है। बताते चलें कि संगीत सेरेमनी जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई थी, जहां जस्टिन बीबर ने परफॉर्मेंस दी थी। इस सेरेमनी में आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, सारा अली खान, ओरी, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी समेत कई हस्तियां शामिल हुई थीं।
बॉलीवुड सेलेब्स और अंबानी परिवार ने भी किया परफॉर्म
संगीत सेरेमनी में सलमान खान और अर्जुन कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी स्टेज परफॉर्मेंस दी। इस मौके पर पूरा अंबानी परिवार भी स्टेज पर नजर आया। फैमिली ने ‘ओम शांति ओम’ के गाने ‘दीवानगी-दीवानगी’ पर परफॉर्म किया। सेरेमनी में बॉलीवुड से सलमान खान, वरुण धवन, शाहिद कपूर और जान्हवी कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए।
रीप्रेजेंट की गई कपल की लव स्टोरी
संगीत सेरेमनी में अनंत और राधिका की खूबसूरत लव स्टोरी को भी रीप्रेजेंट किया गया। परफॉर्मेंस में भी कपल की लव स्टोरी कि दोनों कब, कहां और कैसे मिले और कैसे उनका प्यार परवान चढ़ा। पार्टी में राधिका मर्चेंट के पसंदीदा सिंगर्स कैटी पेरी, ब्रिटनी स्पीयर्स और रिहाना के गाने बजाए गए। इवेंट में कई सेलेब्स पहुंचे।
गुरुवार को एंटीलिया में गरबा नाइट हुई थी
इससे पहले गुरुवार को कपल ने परिवार और खास दोस्तों के साथ गरबा नाइट सेलिब्रेट की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फंक्शन एंटीलिया में हुआ और इसे अनंत अंबानी की दादी कोकिलाबेन ने आयोजित किया था। फंक्शन में जान्हवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया अपने भाई वीर पहाड़िया के साथ पहुंचे थे। शिखर इस मौके पर स्टेज पर ‘चोगाड़ा तारा’ गाना गाते नजर आए थे।
3 दिन तक चलेगी अनंत-राधिक की शादी
बताते चलें कि अनंत और राधिका 12 जुलाई को मुंबई में शादी करने वाले हैं। तीन दिन तक चलने वाली इस शादी में दूसरे दिन 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई है, जिसमें सभी मेहमान न्यूलीवेड कपल को आशीर्वाद देंगे। इसके बाद 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा जिसमें दुनियाभर के VVIP मेहमान शामिल होंगे। तीनों दिन के यह कार्यक्रम मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ही होंगे।
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में शुरू:
‘मामेरु’ फंक्शन के लिए जुटे फैमिली मेंबर्स, जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया भी पहुंचे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। उनकी शादी में केवल 9 दिन ही बचे हैं।
अनंत-राधिका की शादी में परफॉर्म करेंगे इंटरनेशनल स्टार्स:
सिंगर ड्रेक, अडेल और लाना से चल रही बातचीत, 12 से 14 जुलाई तक मुंबई में होंगे फंक्शन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अब सिर्फ 9 दिन ही रह गए हैं। कपल 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे।