मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) : जिले में एक और पुलिया भ्रष्टाचार के भेट चढ़ गया है। निर्माण में बाद पहला बारिश भी नहीं झेल सका है। दो दिनों से हो रही रुक रुक के बारिश के पानी का दबाव इतना बढ़ गया कि नव निर्मित पुलिया का आधा हिस्सा अपने साथ बहा कर ले गई, जिसका वीडियो बना लोग सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे। ताजा मामला मोतिहारी के संग्रामपुर प्रखंड में दक्षिणी भवानीपुर पंचायत का है। संग्रामपुर प्रखंड के भवानीपुर में आरडब्लूडी के योजना से बना पुलिया का आधा हिस्सा पानी अपने साथ बहा ले गई।
SH 74 के भवानीपुर ढाला से मलाही टोली जाने वाली निर्माणाधीन सड़क बामा वाला पुलिया का निर्माण हुआ था, लोग उस पुलिया के निर्माण से काफी खुश थे कि बाढ़ के दिनों मे उन्हें आने जाने में परेशानी न हो, लेकिन जैसे ही पानी का दबाव पड़ा कि पुलिया का आधा हिस्सा पानी अपने साथ बहा ले गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार MMGSY योजना से 60 लाख रुपए की लागत से पीसीसी सड़क व होम पाइप पुलिया का निर्माण हुआ था। वह पुलिया पहला बारिश भी नहीं झेल सका। अधिकारी ने कहा जांच कराई जाएगी RWD एसडीओ ने बताया कि होम पाइप पुलिया था। अभी निर्माण कार्य चल ही रहा था। इसी बीच बह गया, इसकी भी जांच कराई जा रही है। उसके बाद ही पता चलेगा, हो भी दोषी होंगे उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।