पटना : शेखपुरा नगर क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने और पुलिस प्रशासन को विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग हेतु नगर परिषद प्रशासन शेखपुरा द्वारा नगर के मुख्य मार्ग के साथ-साथ संकड़ी गलियों में भी सीसीटीवी लगाने का काम तेज कर दिया गया है। अभी तक नगर परिषद क्षेत्र में 55 सीसीटीवी इंस्टॉल किया जा चुका है और लगभग 120 सीसीटीवी कैमरा और लगाया जाना बाकी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर परिषद शेखपुरा के कार्यपालक पदाधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि डेढ़ करोड़ की लागत से शुरू की गई। इस योजना के तहत अभी तक नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गो को सीसीटीवी कैमरा से आच्छादित कर दिया गया है। नगर क्षेत्र के मुख्य निकास मार्ग पर 3डी एचडी क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है। भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर कमरों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है। साथ ही आने वाले दिनों में उच्च कोटि के तकनीक वाले कैमरा लगाया जाएगा।