बेगुसराय : जिले के बखरी नगर एवं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों व मुहल्ले के दो छात्रों ने मंगलवार को जारी बिहार दारोगा परीक्षा के घोषित परिणाम में सफलता अर्जित कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
जिसमें बखरी नगर परिषद क्षेत्र के मक्खाचक निवासी जगदीश चौरसिया व सुनीता देवी के पुत्र अभिषेक कुमार चौरसिया ने सब इंस्पेक्टर बन कर अपने माता पिता का नाम रौशन की है।
संजीत ने बताया कि प्रथम चांस में सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित हुए हैं। वही चकहमीद के बहोरचक निवासी तथा किसान दिनेश महतों के इकलौता पुत्र अंकेश कुमार सब इंस्पेक्टर बन गांव का नाम रौशन किया है। अंकेश ने बताया कि अपने प्रथम प्रयास में दारोगा परीक्षा पास किए हैं।मालूम हो कि अंकेश चार बहनों में एक भाई है।वही पिता दूसरे राज्य में रहकर ईट भट्ठा पर मजदूरी किया करते हैं।