बेगूसराय : जिले के बखरी प्रखंड के पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को चोरी की एक स्प्लेंडर बाइक तथा एक देशी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकाश कुमार राय ने बताया कि सोमवार की शाम थाना की 112 की टीम बगरस – समसा सङक स्थित पुल के निकट वाहन चेकिंग चला रही थी।
इसी दौरान बगरस थान सिंह निवासी रामप्रकाश सहनी के पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ किशन सहनी की तलाशी लेने पर उसके पास से कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसके द्वारा उपयोग की जा रही बाइक भी चोरी की निकली।
उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक पर थाना में पूर्व से ही दो मुकदमे दर्ज हैं। इसके पूर्व भी वह शराब मामले में जेल जा चुका है।