मनोरंजन : ‘जोरम’, ‘भोसले’ और ‘अज्जी’ जैसी फिल्में बना चुके देवाशीष मखीजा आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। देवाशीष ने बताया है कि उनके पास घर का किराया देने तक के पैसे नहीं हैं। देवाशीष ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वो फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से हैं लेकिन अब तक खुद को फाइनेंशियली सिक्योर नहीं कर पाए हैं। देवाशीष बोले-‘जोरम’ के बाद कंगाल हो गया यूट्यूब चैनल लॉन्ग लिव सिनेमा को दिए इंटरव्यू में देवाशीष ने कहा, ‘फिल्म ‘जोरम’ के बाद मैं कंगाल हो गया। अब मुझे लगने लगा है कि मेरी बाकी जिंदगी भी ये सब नहीं बदलने वाला है। मुझे नहीं पता कि मैं अगले महीने अपने कुक को पैसा दे पाऊंगा या नहीं, ये सब चीजें मेरे दिमाग में चलती रहती हैं। मुझे लगातार काम करते रहना पड़ेगा क्योंकि मुझे नहीं पता कि अगला चेक मुझे कहां से मिलेगा।’
देवाशीष ने आगे कहा, ‘आज मैं किसी एक्टर को मिलने के लिए बुलाता हूं तो वो पूछते हैं कि तुम्हारा ऑफिस कहां है? मैं बोलता हूं कि मेरा ऑफिस नहीं है, आप मुझे बताइए मैं मिलने आ जाता हूं या आपको किसी कॉफी शॉप का एड्रेस भेजता हूं, मैं वर्सोवा के ज्यादातर कॉफी शॉप्स एफोर्ड नहीं कर सकता, अभी भी मेरी ये हालत है।’ ‘जोरम’ की बात करें तो ये 1 फरवरी 2023 को रिलीज हुई थी। फिल्म में मनोज बाजपेयी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।