back to top
मनोरंजन'मेल स्टार्स को बच्चे नहीं संभालने पड़ते'- मीनाक्षी शेषाद्रि ने बताई मेल...

‘मेल स्टार्स को बच्चे नहीं संभालने पड़ते’- मीनाक्षी शेषाद्रि ने बताई मेल स्टार्स के बॉलीवुड में लंबा टिकने की वजह, एक्ट्रेस को शादी के बाद छोड़नी पड़ी इंडस्ट्री

मनोरंजन : 90 के दशक में मीनाक्षी शेषाद्रि टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थीं। उन्होंने अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, जितेंद्र, अनिल कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया। 1996 में उन्होंने शादी करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और अमेरिका शिफ्ट हो गईं। अब मीनाक्षी दोबारा फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की कोशिश में हैं।

हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि मेल सुपरस्टार्स के फिल्म इंडस्ट्री में इतने लंबे टिकने की वजह क्या है? लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में मीनाक्षी ने कहा, मेल एक्टर्स फिल्म इंडस्ट्री में इतने लंबे क्यों टिकते हैं, इसकी कई वजह हैं। धर्मेंद्र, जितेंद्र और अमिताभ बच्चन आज भी यहां हैं। एक फैक्टर ये है कि इनके पास कोई घरेलू काम नहीं हैं। वो पूरी तरह से अपने करियर पर फोकस कर सकते हैं। दूसरा फैक्टर ये है कि उन्हें बच्चे पैदा नहीं करने और न ही बच्चों की परवरिश करनी पड़ती है। ये सब एक महिला की जिम्मेदारी बन जाती है। इस वजह से फिल्म इंडस्ट्री में हीरो अभी भी इतने लंबे टिके हुए हैं। लोग उन्हें अब भी पसंद करते हैं।

‘घातक’ थी आखिरी फिल्म ‘दामिनी’, ‘हीरो’ और ‘घातक’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि आखिरी बार 1996 में आई फिल्म ‘घातक’ में दिखी थीं। उसके बाद से ना तो उनकी कोई फिल्म आई और ना ही वो किसी बॉलीवुड पार्टी या फंक्शन में नजर आईं। 1996 में ही मीनाक्षी ने अमेरिका बेस्ड NRI हरीश मैसूर से शादी कर ली और इंडिया छोड़ दिया। वो दो बच्चों की मां हैं। ये थी बॉलीवुड छोड़ने की वजह कहा जाता है कि फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी उस वक्त अपनी ज्यादातर फिल्मों में बतौर हीरोइन मीनाक्षी को ही लेते थे। इसका राज तब खुला, जब एक दिन संतोषी ने मीनाक्षी से अपने प्यार का इजहार कर दिया। हालांकि, मीनाक्षी ने संतोषी का प्रपोजल तो ठुकरा दिया, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड को भी अलविदा कह दिया।

Source link

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
28.5 ° C
28.5 °
28.5 °
77 %
5.3kmh
100 %
Thu
33 °
Fri
32 °
Sat
37 °
Sun
39 °
Mon
35 °

लेखक की अन्य खबरें