back to top
जिलाखगड़ियाआरक्षण- संविधान- लोकतंत्र- देश बचाओ, नारों के साथ 21 अगस्त को ऐतिहासिक...

आरक्षण- संविधान- लोकतंत्र- देश बचाओ, नारों के साथ 21 अगस्त को ऐतिहासिक होगा भारत बंद

  • देश भर में करोड़ों बहुजन उतरेंगे सड़कों पर, होगी आर पार की लड़ाई – अबकी बारी, झोला लेकर भागने की तैयारी, मोदी की बारी

खगड़िया सदर : देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता किरण देव यादव ने कहा कि 21 अगस्त 2024 को भारत बंद आंदोलन को ऐतिहासिक सफल किया जाएगा। उक्त आंदोलन में आरक्षण बचाओ, संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ, नारों को बुलंद किया जाएगा।

श्री यादव ने कहा कि भारत बंद आंदोलन के माध्यम से 15 सूत्री मांग – पूरे देश में जातिगत जनगणना चालू करने, जज बहाली में कॉलेजियम सिस्टम बंद करने, एससी एसटी में उप वर्गीकरण एवं क्रिमीलेयर की प्रावधान रद्द करने, मोदी सरकार संसद में बिल लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को रद्द करने, जनगणना के आधार पर घोषित 65% आरक्षण को प्रावधान के नवमी सूची में दर्ज करने, असंवैधानिक 10% ईडब्ल्यूएस आरक्षण को समाप्त करने, ओबीसी को आबादी के अनुपात में 60% आरक्षण जल्द देने, 50% की आरक्षण सीमा एवं ओबीसी के आरक्षण में क्रीमीलेयर प्रावधान समाप्त करने एवं संबंधित कानून बनाने, निजी क्षेत्र, सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट, सचिवालय, अन्य उच्च पदों पर एससी एसटी ओबीसी को आबादी के आधार पर हिस्सेदारी देने, बिहार में भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे 15 पूलों के ध्वस्त होने का जिम्मेदार पर कार्रवाई करने, मुजफ्फरपुर रेप मर्डर कांड के दोषी को फांसी देने, यूपी बिहार उत्तराखंड पश्चिम बंगाल सहित देश में हर दिन 86 रेप मर्डर कांड होने पर राज्य सरकार को इस्तीफा देने, यूपी में सेना के जमीन को अदानी एवं बाबाओं को कौड़ी के भाव बेचने वाली केंद्र व राज्य सरकार को इस्तीफा देने, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा एवं विशेष पैकेज देने, आदि मांग महामहिम राष्ट्रपति महोदय से किया जाएगा।

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
72 %
4.4kmh
95 %
Thu
29 °
Fri
38 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °

लेखक की अन्य खबरें