राष्ट्रीय खबरें : अल्मोड़ा के बिनसर अभयारण्य के जंगल में बृहस्पतिवार से लगी आग को बुझाने के लिए शनिवार को भी वायु सेना के 17 हेलीकॉप्टरों की मदद से भीमताल झील से आठ बार में कुल 19,200 लीटर पानी डाला गया। शनिवार तक दो हेलीकॉप्टरों ने जंगल में लगी आग को 80 प्रतिशत तक बुझा दिया था।
विंग कमांडर शैलेश सिंह ने बताया कि शनिवार को दो हेलीकॉप्टरों की मदद ली जाएगी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को चार बार 9400 लीटर पानी डाला गया था। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टरों की मदद से उन स्थानों में आग बुझाई गई जो आबादी की ओर बढ़ रही थी।
इधर शनिवार को भी झील से पानी उठाने के लिए हेलीकॉप्टरों का परिचालन बंद कर दिया गया। नव संचालक भूपेंद्र कनौजिया ने कहा कि दो दिन लगातार झील से पानी उठाने से कारोबार ठप रहा। इसके चलते पर्यटन व्यवसायियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। कनौजिया ने कहा कि अगर रविवार को भी झील से पानी उठाया गया तो नाव संचालकों के साथ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।