पटना के मेहंदी गंज के थानेदार पर स्थानीय लोगों ने दबंगों के साथ मिलकर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों ने इसकी लिखित शिकायत पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी 2 गौरव कुमार को दी है। वहीं, दूसरी तरफ मेहंदी गंज थाना प्रभारी से इस मामले में बात करने पर बताया कि अंचलाधिकारी का फोन आया था। इसके बाद सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा के निर्माण को फिलहाल रोक लगा दिया गया है। जबकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि सीओ के आदेश को भी थाना प्रभारी ने ताख पर रख दिया है। काम तेजी से हो रहा है। लेकिन मेंहदीगंज थाना प्रभारी ने अंचलाधिकारी को गलत सूचना दी है। क्या है आरोप घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी अखिलेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2017 में विरूआचक बाइपास निकालने वाली 50 फीट लंबी एवं 30 फीट चौड़ी जगह को आम रास्ता के रूप में हीरा गोप ने सार्वजनिक रूप से घोषणा किया था। इसके बाद उस जमीन को स्थानीय जगन्नाथ गोप जबरन 29 अगस्त से सरकारी जमीन को आम रास्ता बना कर घेराबंदी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत अंचलाधिकारी और एसडीएम सदर से की है। सीओ को जांच का आदेश दिया गया था एसडीएम सदर ने अंचलाधिकारी को जांच का आदेश दिया था। जांच आदेश में अंचलाधिकारी ने उस जमीन को सरकारी जमीन बताया था। इसके बाद एसडीम पटना सदर और सदर अंचलाधिकारी के द्वारा मेहंदी गंज थाने को सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा अभिलंब रोकने का आदेश दिया था। इसके बावजूद भी मेहंदी गंज थाना प्रभारी द्वारा एसडीएम और अंचलाधिकारी के आदेश को तक पर रख दिया गया।
Source link
TRENDING NOW