back to top
जिलापटनालगान की स्क्रिप्ट बदलवाना चाहते थे कई प्रोड्यूसर्स:आशुतोष को मिली थी सलाह;...

लगान की स्क्रिप्ट बदलवाना चाहते थे कई प्रोड्यूसर्स:आशुतोष को मिली थी सलाह; क्लाइमैक्स में मैच न खेलें, ब्रिटिश अधिकारी को चाकू मारे भुवन

[ad_1]


आमिर खान ने एक इंटरव्यू में अपने करियर की सुपरहिट फिल्मों में से एक ‘लगान’ के बारे में बात की थी। आमिर ने बताया कि इस फिल्म के लिए डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने सबसे पहले उन्हें अप्रोच किया था पर तब आमिर ने यह फिल्म रिजेक्ट कर दी थी। मैंने कहा- यह फिल्म लीक से हटकर है
एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा, ‘मैंने आशुतोष से कहा कि स्क्रिप्ट तो बेहद कमाल की है पर मेरे अंदर इसे करने की हिम्मत नहीं है। यह लीक से हटकर है। मैं यह सोचकर भी परेशान था कि मेरे दोस्त आशुतोष को इसके लिए कोई प्रोड्यूसर मिलेगा भी या नहीं?’ किसी ने भी ‘लगान’ की स्क्रिप्ट को नहीं स्वीकारा
आमिर ने आगे बताया, ‘मेरे मना करने के बाद जब आशुतोष कई प्रोड्यूसर्स के पास यह फिल्म लेकर गए तो कुछ ने उनसे फिल्म का क्लाइमैक्स बदलने की मांग की थी। एक प्रोड्यूसर ने तो यह तक कहा था कि फिल्म के एंड में क्रिकेट खेलने के बजाय आमिर के किरदार भुवन को ब्रिटिश ऑफिसर की चाकू मारकर हत्या करते हुए दिखाना चाहिए। कुछ वक्त तक आशुतोष कई प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स से मिले पर किसी ने भी ‘लगान’ की स्क्रिप्ट से पूरी तरह स्वीकार नहीं किया।’ आमिर ने ना सिर्फ एक्टिंग की, फिल्म प्रोड्यूस भी की
हालांकि, कई लोगों के रिजेक्ट करने के बाद अंत में खुद आमिर ने ही इस फिल्म को साइन किया। उन्होंने आशुतोष को बुलाया और अपने पैरेंट्स के साथ बैठकर फिल्म का नैरेशन लिया। इस नैरेशन के दौरान आमिर के पैरेंट्स की आंखों से आंसू निकल आए। इसके बाद आमिर ने ना सिर्फ इस फिल्म में एक्टिंग की, साथ ही इसे प्रोड्यूस भी किया था।

[ad_2]

Source link

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
32.3 ° C
32.3 °
32.3 °
57 %
4.7kmh
100 %
Thu
33 °
Fri
32 °
Sat
37 °
Sun
39 °
Mon
35 °

लेखक की अन्य खबरें