back to top
राष्ट्रीयवन विभाग और पुलिस की कार्रवाई में वाहन को पकड़ने का मामला,...

वन विभाग और पुलिस की कार्रवाई में वाहन को पकड़ने का मामला, जानें पूरा मामला

राष्ट्रीय खबरें : रामनगर में वन विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध खनन में एक छोटे हाथी को पकड़ा। छोटे हाथी को मिट्टी में खड़ा किया गया था। यहां वाहन का निरीक्षण करते हुए पुलिस ने उसे छोड़ दिया। वाहन को छोड़ने पर वन विभाग ने आपत्ति जताई है। वन विभाग की माने तो छोटे हाथी को वन क्षेत्र से पकड़ा गया था और उसे छोड़ने का अधिकार वन विभाग के पास है।

तराई पश्चिमी वन प्रभाग के रामनगर रेंज के रेंजर जेपी डिमरी ने बताया कि शनिवार को छिपे हुए क्षेत्र में छोटे हाथी को अवैध रूप से उपखंड ले जा रहा था। विभाग की टीम ने (यूके 04 सीए 4792) को पकड़ लिया। स्थिति की जानकारी होने पर पुलिस को मौके पर बुलाया गया।

पुलिस ने पकड़े गए वाहन को मिट्टी में खड़ा कर दिया। वहीं वन विभाग की ओर से भारतीय वन अधिनियम 1927 के मामले में यथा उत्तरांचल संशोधन 2001 की धारा 26 के तहत एएसटी केस काट दिया गया। रविवार को जब वनकर्मी कटे पहुंचे तो वहां पर छोटा हाथी नहीं था। जानकारी मिलने पर पता चला कि पुलिस ने लापरवाही से वाहन को छोड़ दिया है।

वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में वाहन को पकड़ा गया था। यदि वन विभाग वाहन को पकड़ता तो उसे वन परिसर में खड़ा करना चाहिए था। टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी सब-4 मीटर एसयूवी को लॉन्च किया है।

– बीएस भंडारी, कंपार्टमेंट, रामनगर।

छोटे हाथी को वन क्षेत्र में पकड़ा गया था और उसके एस्टू केस को काट दिया गया था। ऐसे में पुलिस उस वाहन को छोड़ नहीं सकती।

– प्रकाश चंद्र आर्य, डीआईएफओ, तराई पश्चिमी वन प्रभाग।

Source link

सम्बन्धित खबरें

Patna
broken clouds
35.7 ° C
35.7 °
35.7 °
42 %
3.2kmh
76 %
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °
Tue
32 °

लेखक की अन्य खबरें