[ad_1]
भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के आरा-छपरा फोरलेन पर दौलतपुर बोरिंग स्थित मिठाई दुकान में करंट की चपेट में आने से बुधवार को मिठाई दुकानदार की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के बाघ मझौवा गांव निवासी विकास कुमार उर्फ दीनबंधु का बेटा सूरज कुमार उर्फ नीरज कुमार(24) है। वह पेशे से मिठाई दुकानदार था। दौलतपुर बोरिंग स्थित मिठाई दुकान चलाता था। इधर, मृतक के चचेरे भाई राजेश प्रसाद ने बताया कि वह अपने मिठाई दुकान पर था। सम्भवत चना फुलाने के लिए गया था। तभी मिठाई दुकान के काउंटर में लगे तार में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण वह करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद बुधवार की सुबह जब काम करने वाला एक कारीगर उसके दुकान पर पहुंचा, तो उसने देखा कि वह मृत अवस्था में नीचे पड़ा है। इसके बाद उसने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन तुरंत वहां पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना कोईलवर थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई और एक बहन में छोटा था। उसके परिवार में मां मीरा देवी, बड़ी बहन सुषमा देवी और भाई सन्नी कुमार है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की मां मीरा देवी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
[ad_2]
Source link
TRENDING NOW