भारतीय डिफेंस एस्टैब्लिश्मेंट ऐसा मैकेनिज्म तैयार कर रहे हैं, जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके कि देश की प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों से खरीदे गए ड्रोन्स में चीनी कंपोनेंट नहीं हैं। दरअसल, खुफिया एजेंसियों ने उन ड्रोन में चीनी पुर्जों के इस्तेमाल को लेकर चिंता जताई है, जिन्हें भारतीय सेना ने घरेलू निजी कंपनियों से खरीदा है। हाल ही में डिफेंस मिनिस्ट्री ने 200 मीडियम-एल्टीट्यूड लॉजिस्टिक्स ड्रोन के ऑर्डर को होल्ड पर रख दिया था। मंत्रालय ने मैन्युफैक्चरर से कहा था कि वह इस बात का सबूत दे कि इन ड्रोन में चीनी कंपोनेंट इस्तेमाल नहीं हुए हैं। इन ड्रोन्स को चीन से लगी भारत की उत्तरी सीमा पर तैनात किया जाना था। सेना ने ड्रोन बनाने वाली कंपनियों को चेतावनी दी
आर्मी डिजाइन ब्यूरो के एडिशनल डायरेक्टर मेजर जनरल सी एस मान ने बुधवार को कहा कि इस फ्रेमवर्क को मजबूत बनाने के लिए कई तरीकों पर सोच-विचार किया जा रहा है। रक्षा मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस प्रोडक्शन ने इंडस्ट्री बॉडीज Ficci, CII, Assocham को कहा है कि अपनी सदस्य कंपनियों को कहें कि वे ड्रोन या अन्य संबंधित इक्विपमेंट बनाने में चीनी कंपोनेंट का इस्तेमाल करने से बचें। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चल रहे सैन्य टकराव को अब पांच साल हो गए हैं, इस दौरान भारतीय सेना ने कई तरीकों के ड्रोन खरीदे हैं। इसमें नैनो, मिनी और माइक्रो ड्रोन से लेकर कामिकाजे, लॉजिस्टिक्स, आर्म्ड स्वार्म्स और फाइटर साइज MALE (मीडियम एल्टीट्यूड, लॉन्ग एंड्यूरेंस) और HALE (हाई एल्टीट्यूड, लॉन्ग एंड्यूरेंस) ड्रोन शामिल हैं। लद्दाख में इस महीने हिम-ड्रोन-ए-थॉन का आयोजन
इस बीच भारतीय सेना ने ड्रोन मैन्युफैक्चरर्स को इस महीने के अंत में लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाके में अपने प्रोडक्ट दिखाने के लिए बुलाया है। मेजर जनरल मान ने कहा कि सेना 17-18 सितंबर को लद्दाख में लेह के पास वारी ला में हाई-एल्टीट्यूड इलाकों में सेना हिम-ड्रोन-ए-थॉन का आयोजन करवा रही है। इसमें घरेलू कंपनियां ऊंचे इलाकों के लिए अपने ड्रोन शोकेस करेंगीं। उन्होंने बताया कि ऊंचाई वाले इलाकों में ड्रोन ऑपरेशन के दौरान बहुत ज्यादा ठंड, तेज हवाओं के चलते ड्रोन ज्यादा ऊंचाई नहीं हासिल कर पाते, इंजिन की परफॉर्मेंस भी खराब होती है। यह आर्मी के लिए विषम परिस्थियां हैं। हमें ऐसा सिस्टम चाहिए जो इन परिस्थितियों में भी अच्छी तरह परफॉर्म कर सके। ये खबर भी पढ़ें… भारतीय सेना को मिला पहला आत्मघाती ड्रोन, 30 KM रेंज:2 किलो विस्फोटक लेकर उड़ सकता है; पाकिस्तान-चीन बॉर्डर पर तैनाती होगी इंडियन आर्मी को भारत में बने आत्मघाती ड्रोन नागस्त्र-1 की पहली खेप जून में मिली। इन ड्रोन्स को नागपुर की कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज की इकोनॉमिक्स एक्सप्लोसिव लिमिटेड यूनिट ने बनाया है। सेना ने 480 लॉइटरिंग म्यूनिशन (आत्मघाती ड्रोन) का ऑर्डर दिया था। इनमें से 120 की डिलीवरी कर दी गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
Source link
⚡