हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 6 सितंबर को शेयर बाजार में गिरावट है। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 82,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक की गिरावट है, ये 25,090 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 में गिरावट और 22 में तेजी है। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में बैंकिंग और FMCG शेयर्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी का IPO पहले दिन 6.53 गुना सब्सक्राइब हुआ
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के लिए आज बोली लगाने का दूसरा दिन है। पहले दिन यह IPO टोटल 6.53 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में IPO 8.24 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 4.46 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 5.29 गुना सब्सक्राइब हुआ। 12 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी इस इश्यू के जरिए टोटल ₹169.65 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹122.43 करोड़ के 14,750,000 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹47.23 करोड़ के 5,690,000 शेयर बेच रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें… कल बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी 5 सितंबर को शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 151 अंक की गिरावट के साथ 82,201 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 53 अंक की गिरावट रही, ये 25,145 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट और 9 में तेजी थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 में गिरावट और 17 में तेजी थी।
Source link
TRENDING NOW