कटिहार के एक प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में रह रहे 13 साल के स्टूडेंट की संदिग्ध मौत हो गई है। आज सुबह उसका शव कैंपस में ही रस्सी के फंदे से लटका मिला है। घटना मनसाही थाना इलाके के प्राइवेट स्कूल ‘द होराइजन’ का है। हालांकि मामले में स्कूल प्रबंधक कमल कुमार का कहना है कि 13 साल के स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है। जानकारी मिलने के बाद स्टूडेंट के परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा करने लगे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा है कि बच्चे के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई है। बाद में इसे सुसाइड बताया जा रहा है। पुलिस ने कहा-पहली नजर में सुसाइड लग रहा है मौके पर मनसाही थानाध्यक्ष आलोक राय भी पुलिस टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने कहा कि पहली नजर में मामला सुसाइड का लग रहा है। छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही क्लियर हो सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या। उन्होंने कहा कि अभी तक पीड़ित परिवार ने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पिता ने कहा-बच्चे के साथ मारपीट हुई मृतक छात्र के पिता विष्णु मंडल मनिहारी के दिलारपुर पंचायत के वार्ड संख्या-8 के रहनेवाले हैं। उन्हें घटना की जानकारी फोन पर मिली। उन्होंने बताया कि 13 साल का जिशु कुमार मनसाही हटिया के पास के प्राइवेट स्कूल में सातवीं का स्टूडेंट था। वह वहीं के हास्टल में रहता था। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि उनके पुत्र के साथ मारपीट कर हत्या कर दी गई है। मामले को सुसाइड का रूप दिया जा रहा है, जबकि यह सरासर गलत है।
Source link
TRENDING NOW