बिहार राज्य 9 वां राज्यस्तरीय साफ्ट टेनिस प्रतियोगिता-2024 का भव्य समापन, जीतने वाले बच्चे पंजाब में... 9 वां राज्यस्तरीय साफ्ट टेनिस प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ आज से पटना के नवाब स्पोर्ट्स अकादमी में बिहार मे कई मास्टर साहेब का सर्टिफिकेट निकला डुप्लीकेट, निगरानी खंगाल रही है शिक्षकों के सर्टिफिकेट  अब शिक्षकों का ऑनलाइन अटेंडेंस पर एक्शन नहीं बल्कि रिएक्शन होता सिर्फ वेतन रिडक्शन की हो रही है बात दुर्गा पूजा की छुट्टी पर बिहार मे सियासी हलचल पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग के अधि... फर्जी IPS की तरह फर्जी निकली कहानी, खुद ही मिथिलेश ने खरीदे थे जूते, नहीं है कोई पैसे लेने वाला मनोज क्राइम सीरियल देख लूटता था सगी बहन की इज्जत, सूरत में बड़े भाई ने 8वीं की छात्रा को किया प्रेग्नेंट वायुसेना का हेलिकॉप्टर पानी में गिरा, बिहार में बाढ़ राहत सामग्री ड्रॉप करते वक्त हादसा बिहार में टी-शर्ट पहनकर स्कूल गए 2 शिक्षकों पर गिरी गाज, बीवी ने छुपाई थी बेटी के मौत की खबर, अब इस पाकिस्तानी दिग्गज ने लिया संन्यास, अंपायरिंग को कहेगा अलव... सरकारी स्कूलों मे होंगी 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा की छुट्टी, अधिकारीयों के बीच बनी सहमत... हेडमास्टर साहेब को टेबलेट या लैपटॉप खरीदने के लिए 14 हजार रू देगी शिक्षा विभाग घर के बाहर खेल रहे तीन साल के बच्चे की हत्या, युवक ने चाकू घोंपकर आंत बाहर निकाल दी अतिथि शिक्षकों को 57 हजार रूपये महीना व 65 वर्ष तक की नौकरी की सुरक्षा अजित पवार का बेटा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ेगा चुनाव Supreme Court News: Patna High Court के फैसले पर SC हैरान, पूछा- बेल आज, रिहाई 6 महीने बाद क्यों? Sony और सैमसंग के टीवी हुए सस्ते, चौंका देगी TCL की कीमत, अमेजन की टॉप 3 धमाकेदार डील जर्मनी की हॉकी टीम अगले महीने आएगी भारत, नई दिल्ली में खेली जाएगी दो मैचों की रोमांचक सीरीज समय से पहले शिक्षकों को स्कुल छोड़ना पड़ा महंगा, एक ही प्रखंड के 48 शिक्षकों पर गिरी गाज, 24 घंटे मे स... 42 साल बाद फिर से राज्य के सरकारी स्कूलों मे लागु हुई ग्रेडिंग सिस्टम प्रणाली  पत्नी को बहनोई की बाहों में देख दंग रह गया युवक, मायके वालों ने पति को जहर देकर मार डाला मुंगेर में 17 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या, पड़ोसी से फोन पर हुआ था झगड़ा राहुल द्रविड़ के बेटे का कब खत्म होगा इंतजार, दूसरे मुकाबले में भी बेंच पर बैठे रहे समित द्रविड़ ऋषभ पंत ने चेन्नई में ठोका शतक ऑस्ट्रेलिया में हाहाकार, कप्तान बोले- उनको रोकना जरूरी, अकेले ही मैच ... 200MP कैमरे के साथ आएगा Vivo X200 Ultra, मिलेगा सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर गुजरात की यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रा से छेड़छाड़ में प्रोफेसर गिरफ्तार मेडल के नुकसान के लिए देश से माफी मांगे विनेश फोगाट, भड़के ओलंपिक पदक विजेता बीपीएससी 70वीं भर्ती 2024 के लिए bpsc.bih.nic.in पर निकली नौकरी, जानें डिटेल्स, करियर न्यूज़ FREE इयरबड्स और हजारों का डिस्काउंट, OnePlus ने लगाई ऑफर्स की झड़ी; लिस्ट यूपी कक्षा 10 और 12 के लिए रजिस्ट्रेशन की कल आखिरी तारीख, ऐसे करें अप्लाई, करियर न्यूज़ फिर मिला 800 शिक्षकों का सर्टिफिकेट डाउट फूल, शिक्षा विभाग भी हैरान व परेशान  एप्लीकेशन पर घर से ही बना रहे थे हाजरी, आख़िरकार इस तरह पकड़े गए तो शिक्षक व हेडमास्टर दोनों हुए निलंब... आईपीएल मेगा नीलामी 2025 3 संभावित स्थान जिन्हें बीसीसीआई पसंद कर सकता है दुबई यूएई दोहा कतर सऊदी अरब... गोल नहीं कर पाए तो भारतीय हॉकी टीम से पाकिस्तानी प्लेयर्स ने लिया पंगा, रेफरी ने किया मैदान से बाहर नीतीश किमर विधान सभा में राजद एमएलए राधा देवी पर तमतमाए, कह दी आपत्तिजनक बात 40 हजार शिक्षकों को 2 महीने से वेतन नहीं मिलने से मचा हाहाकार  दरभंगा एम्स को मिली शेष जमीन, सरकार ने सौंपे दस्‍तावेज, जल्द शुरू होगा काम नई ट्रांसफर पॉलिसी तैयार, 12 श्रेणियों में शिक्षकों को बांट कर दुर्गा पूजा के तुरंत बाद होगी स्कूल आ... दाह संस्कार के दौरान हो गया झगड़ा, बीच-बचाव करने आए मुखिया की गोली मारकर हत्या Union Budget 2024 पर राबड़ी देवी क्या बोलीं भड़के नीतीश कुमार के ललन सिंह विधानसभा में फिर आपा खो बैठे नीतीश, विपक्ष का हंगामा देखकर आगबबूला! भारत शतरंज ओलंपियाड 2024 में छाया, गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास; डी गुकेश ने उड़ाया गर्दा छोरियां छोरों से कम हैं के! भारतीय महिला टीम ने भी शतरंज ओलंपियाड में किया कमाल, जीता ऐतिहासिक गोल्ड आलीशान घर- लग्जरी गाड़ियां... रॉयल जिंदगी जीते हैं हार्दिक पंड्या, जानिए कितनी है नेट वर्थ
20240704_090613
20240704_094055
20240704_093605
20240704_092547
20240914_081241
20240914_075400

SEBI चीफ से हो सकती है पूछताछ:हिंडनबर्ग के आरोपों पर PAC की जांच, 2024-25 का परफॉर्मेंस रिव्यू भी करेगी पार्लियामेंट्री कमेटी

spot_imgspot_img




पार्लियामेंट की पब्लिक अकाउंट कमेटी (PAC) सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) चीफ माधबी पुरी बुच पर लगे आरोपों पर जांच के लिए समन जारी कर सकती है। बिजनेस स्टैंडर्ड ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक रेगुलेटरी बॉडी के कामकाज की जांच अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग के आरोप और इस मामले में सेबी चीफ का नाम शामिल होने से है। PAC इस मामले में वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालयों के अधिकारियों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। इस मामले में जांच के लिए बुच को सितंबर के अंत तक PAC के सामने पेश होने के लिए बुलाया जा सकता है। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता वाली PAC ने कहा कि वह 2024-25 सेशन के दौरान रेगुलेटरी बॉडिज और सेबी की के कामकाज का रिव्यू करेगी। इस दौरान माधबी बुच से पूछताछ भी हो सकती है। सेबी कर्मचारियों का विरोध और हिंडनबर्ग के आरोपों से घीरी हैं बुच सेबी चीफ का इस्तीफा मांग रहें कर्मचारी
इससे पहले सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के सैकड़ों कर्मचारियों ने कल (5 सितंबर) सुबह टॉप मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का आरोप है कि टॉप मैनेजमेंट काम को लेकर दबाव बनाता है। कर्मचारी सेबी चीफ माधबी पुरी बुच का इस्तीफा मांग रहे हैं। पिछले महीने सेबी के कर्मचारियों ने इस मामले में वित्त मंत्रालय को पत्र लिखकर टॉक्सिक वर्क कल्चर पर चिंता जताई थी। कर्मचारियों ने लीडरशिप पर कठोर भाषा का उपयोग करने, अनरियलिस्टिक टारगेट सेट करने और माइक्रोमैनेजमेंट का आरोप लगाया था। ZEE के फाउंडर ने सेबी चीफ पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया था
मंगलवार (3 सितंबर) को ZEE के फाउंडर सुभाष चंद्रा ने SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर पक्षपात, भ्रष्टाचार और अनैतिक व्यवहार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि SEBI चेयरपर्सन भ्रष्ट हैं, क्योंकि सेबी में पद संभालने से पहले बुच और उनके पति की संयुक्त आय लगभग 1 करोड़ रुपए प्रति वर्ष थी, जो अब 40-50 करोड़ रुपए प्रति वर्ष हो गई है। ये खबर भी पढ़ें… SEBI चीफ पर 3 जगह से लाभ लेने का आरोप: कांग्रेस बोली- ICICI से ₹16.80 करोड़ सैलरी ली; बैंक ने कहा- सिर्फ रिटायरमेंट बेनिफिट्स लिए सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की चीफ माधबी पुरी बुच कांग्रेस के निशाने पर हैं। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर माधवी पर SEBI से जुड़े होने के दौरान ICICI बैंक समेत 3 जगहों से सैलरी लेने का आरोप लगाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट, सेबी चीफ पर आरोप: माधबी पुरी बुच की अडाणी ग्रुप से जुड़ी ऑफशोर एंटिटीज में थी हिस्सेदारी
अडाणी ग्रुप पर अपनी रिपोर्ट के लिए जानी जाने वाली फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (Sebi) की चीफ माधबी पुरी बुच पर आरोप लगाए हैं। अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग ने अपनी नई रिपोर्ट में दावा किया है कि सेबी चीफ के पास अडाणी ग्रुप के जरिए पैसों की हेराफेरी स्कैंडल में इस्तेमाल की गई अस्पष्ट ऑफशोर एंटिटीज में हिस्सेदारी थी। पूरी खबर पढ़ें… बुच बोलीं- SEBI जॉइन करने से पहले किया था निवेश: हिंडनबर्ग कारण बताओ नोटिस का जवाब देने की जगह चरित्र हनन कर रहा है
हिंडनबर्ग के आरोपों पर सेबी चेयरपर्सन ने कहा है कि आरोपों में जिस फंड का जिक्र किया गया है उसे उन्होंने 2015 में लिया था। तब उनका SEBI से कोई संबंध नहीं था। हिंडनबर्ग के आरोपों के पर माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने रविवार (11 अगस्त) को बयान जारी कर आरोपों का खंडन किया। बुच ने बताया कि ये निवेश उन्होंने सेबी में शामिल होने से लगभग 2 साल पहले किया था। पूरी खबर पढ़ें… हिंडनबर्ग बोला- SEBI चीफ ने सफाई में आरोप स्वीकारे: साफ है कि उनका विदेशी फंड में निवेश, अडाणी के भाई ने इससे शेयरों की कीमत बढ़ाई
अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने कहा कि हमारी रिपोर्ट पर SEBI चेयरपर्सन माधबी बुच ने प्रतिक्रिया देते हुए कई चीजें स्वीकार की हैं, जिससे कई नए सवाल खड़े हो गए हैं। पुरी खबर पढ़ें…



Source link

spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें

spot_imgspot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img

नई खबरें

spot_imgspot_img