back to top
जिलापटनाहत्या नहीं बल्कि करंट से हुई थी युवक की मौत:दोस्तों के साथ...

हत्या नहीं बल्कि करंट से हुई थी युवक की मौत:दोस्तों के साथ बिजली का तार काट रहा था, शव छुपाने के लिए नदी में फेंका;1 अरेस्ट

[ad_1]


भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में आटा चक्की से लापता युवक की मौत मामले में खुलासा हो गया है। युवक की हत्या नहीं हुई बल्कि बिजली की तार काटने के दौरान करंट के चपेट में आने से मौत हो गई है। युवक के दोस्तों ने कानूनी प्रक्रिया में फस जाने के डर से शव को बाइक पर मृत अवस्था में बैठाकर उसे बनास नदी में फेंक दिया है। इस मामले में मृत युवक के एक दोस्त को उदवंतनगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि गजराजगंज ओपी के बड़कागांव अख्तियारपुर गांव के बनास नदी से इसका शव बरामद हुआ था। पकड़ा गया आरोपी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी राज किशोर प्रसाद का बेटा गोरख कुमार है। इसके पास से पुलिस ने एक बिजली का तार काटने वाला कटर मशीन, बिजली के पोल पर चढ़ने वाला चप्पल, गंजी, टीशर्ट बरामद किया है। मृत युवक जैतपुर गांव निवासी अरुण कुमार उर्फ पवन कुमार का बेटा ऋतिक कुमार(25) है। ऋतिक मर्चेंट नेवी में 6 माह पहले मालदीव में ज्वाइन किया था। अभी ट्रेनिंग कर रहा था। SSP परिचय कुमार ने बताया कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर गांव निवासी अरुण कुमार सिंह और पवन कुमार सिंह द्वारा 3 सितंबर को स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया गया था। उनका बेटा लापता है। इसके बाद उदवंतनगर क्षेत्र में कांड संख्या 388/24 प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बाद पुलिस और डीआईयू की टीम लगातार खोज में लग गई थी। साक्षी संकलन किया जा रहा था। इसी बीच 4 सितंबर की सुबह करीब 9 बजे उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत बड़कागांव अख्तियारपुर स्थित बनास नदी से लापता ऋतिक का शव बरामद किया गया। अनुसंधान के क्रम में इस कांड का उद्भेदन हुआ। पता चला कि मृतक ऋतिक कुमार, गौरव कुमार, आदित्य कुमार और अमन कुमार चारों मिलकर बिजली का तार काटकर चोरी किया करते थे। वह उस रात आयर थाना क्षेत्र के चिरापुर गांव चोरी करने के लिए गए थे। वहीं पर बिजली की तार काटने के दौरान उसे झटका लग गया। इसके कारण उसकी मौत हो गई। अनुसंधान के क्रम में प्रथम दृष्टया अभी तक यही सामने आया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो पाएगी। एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी राज किशोर का बेटा गौरव कुमार है। उसके पास से बिजली का तार काटने वाला कटर मशीन, बिजली के पोल पर चढ़ने के लिए इस्तेमाल करने वाला चप्पल और कपड़ा बरामद किया गया है। इस कांड में अभी दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को होनी बाकी है। एएसपी ने बताया कि अन्य साथी योजना बनाकर ऋतिक कुमार के शव को साक्ष्य छुपाने की नीयत से मोटरसाइकिल पर लेकर असनी पुल के ऊपर से नदी में फेंक दिए थे। रितिक कुमार के शव को बड़का गांव अख्तियारपुर के बनास नदी से बरामद किया गया था ।

[ad_2]

Source link

सम्बन्धित खबरें

Patna
scattered clouds
43.4 ° C
43.4 °
43.4 °
21 %
1.4kmh
30 %
Thu
43 °
Fri
43 °
Sat
44 °
Sun
40 °
Mon
39 °

लेखक की अन्य खबरें