पूर्णिया पुलिस पर एक शख्स की बर्बरतापूर्ण पिटाई का आरोप लगा है। मामला जिले के रुपौली प्रखंड के मोहनपुर थाना से जुड़ा है। जहां एक शख्स ने मोहनपुर थाना के प्रभारी रंजीत कुमार पर डंडे से अंधाधुंध पिटाई का आरोप लगाया है। पीड़ित के शरीर पर जगह-जगह डंडे से चोट के गहरे काले निशान हैं। मारपीट में प्रभारी की पिटाई से घायल शख्स इलाज के बाद पूर्णिया के IG शिवदीप लांडे और एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के दफ्तर आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाने पहुंचा। मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी की पिटाई में घायल कलाधर मंडल ने बताया कि वो शुक्रवार रात करीब 7 बजे बाजार से बाइक लिए घर लौट रहा था। तभी मोहनपुर की गश्ती कर रही पुलिस गाड़ी ने उन्हें बाइक रोकने को कहा। बाइक थोड़ी रफ्तार में थी इस वजह से ब्रेक लगाने पर थोड़ी दूर जाकर गाड़ी रुकी। इसके बाद वो कुछ कहता इससे पहले ही मोहनपुर थाना के प्रभारी पुलिस वैन से निकले और पीठ पर डंडे बरसाना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने गाड़ी के कागजात भी दिखाना चाहा, मगर पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और बड़ी ही बेरहमी से डंडे पीटा। इस पिटाई में उनके शरीर पर गहरे काले निशान हैं। दर्द के कारण पेन किलर खाने को विवश हैं। वहीं, पुलिस की पिटाई के बाद घायल अवस्था में घर पहुंचे। इसके बाद घर वालों की मदद से उन्हें स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां से इलाज के बाद आज वे मोहनपुर थाना के प्रभारी द्वारा उनके साथ की गई बर्बरतापूर्ण पिटाई की शिकायत लिए पूर्णिया के आईजी शिवदीप लांडे और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाने पहुंचे। एक तरफ बेहतर पुलिसिंग की बात की जाती है, तो दूसरी तरफ कुछ पुलिस वालों की वजह से आम जनता का भरोसा पूरे डिपार्टमेंट से उठ जाता है। ऐसे पुलिस वालों पर कार्रवाई की जरूरत है।
Source link
TRENDING NOW