[ad_1]
बिहार में पहली बार वॉलीबॉल स्टेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार बहुत तेजी से खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। सरकार का प्रयास है कि राज्य के गांव-गांव तक खेल को पहुंचाया जाए। गांव की प्रतिभा को राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय तक पहुंचाया जाए। इसके लिए हर पंचायत में खेल क्लब का बनाने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से बिहार में खेल-खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जिस तरह से खेल का विकास हो रहा है, हमें विश्वास है आने वाले समय में बिहार खेल में भी किसी से पीछे नहीं रहेगा। उद्घाटन मैच मिथिला स्पाइकर्स ने जीता उद्घाटन मैच मिथिला स्पाइकर्स और तक्षशिला सर्वर्स के बीच खेला गया। रोमांचकारी मुकाबले में मिथिला स्पाइकर्स ने तीनों सेट 15/9, 15/9 और 15/13 से जीतकर 3-0 से मैच अपने नाम कर लिया। 10 पॉइंट लेकर मिथिला स्पाइकर्स के गौरव मैन ऑफ द मैच बने। वहीं, दूसरा मैच मगध सेटर्स और विक्रमशिला ब्लॉकर्स के बीच खेल गया। जिसमें मगध सेटर्स ने तीनों सेट में 16/14, 15/11 और 5/9 से विक्रमशिला ब्लॉकर्स को 3-0 से हराकर जीत दर्ज किया। मैन ऑफ द मैच रहे मगध सेटर्स के विश्वजीत रहे। तीसरा मैच पाटलिपुत्र एसर्स और नालंदा डिफेंडर्स के बीच खेल गया। जिसमें पाटलिपुत्र एसर्स ने 15/12 ,15/13 और 15/10 से विजयी रहा। मैन ऑफ द मैच पाटलिपुत्र एसर्स के हर्षवर्धन रहे। भारतीय वॉलीबाल टीम के पूर्व खिलाड़ी जी ई श्रीधरन टूर्नामेंट के डायरेक्टर हैं वहीं, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि इस तरह का वॉलीबाल लीग पहली बार बिहार में किया जा रहा है। खिलाड़ी, प्रशिक्षक और रेफरी सभी बिहार के ही हैं। अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित भारतीय वॉलीबाल टीम के पूर्व खिलाड़ी और प्रशिक्षक जी ई श्रीधरन इस टूर्नामेंट के डायरेक्टर हैं। श्रीधरन के ही मार्गदर्शन में बिहार के कोने-कोने से 350 में से 84 खिलाड़ियों को इस लीग के लिए चुना गया है। 6 टीमों में क्षमता और योग्यता में बराबरी के हिसाब से बांटा गया। प्रतियोगिता के रिजल्ट के बाद इन खिलाड़ियों के बीच से ही प्रतिभावान खिलाड़ियों को लेकर टीम ए और टीम बी बनाया जाएगा। जिनको श्रीधरन के मार्गदर्शन में राजगीर में प्रशिक्षित किया जाएगा और 2 साल के अंदर राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए तैयार किया जाएगा। 6 टीमें ले रही हिस्सा यह लीग 8 से 15 सितंबर तक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चलेगी। इसमें 6 टीमें भाग ले रही है। पाटलिपुत्रा एसर्स, विक्रमशिला ब्लॉकर्स, मिथिला स्पाइकर्स, नालंदा डिफेंडर्स, तक्षशिला सर्वर्स और मगध सेटर्स टीम खिताब जीतने के लिए आपस में भिड़ेगी। पहली बार बिहार में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर केटेट्रा फ्लेक्स मैट पर लीग का आयोजन किया गया है। 12 सितंबर तक हर दिन शाम 4 बजे से 3 लीग मैच खेले जाएंगे। 13 सितंबर को रेस्ट डे है। फिर 14 सितंबर को दो एलिमिनेटर मैच होंगे और 15 सितंबर की शाम को फाइनल होगा।
[ad_2]
Source link
TRENDING NOW