खगड़िया सदर : कहते हैं “शिक्षा सबसे बड़ी साधना है” लेकिन ये उनके लिए है जिन छात्रों के भीतर स्वाध्याय व शिक्षा के महत्व की समझ विकसित हो चुकी है, किन्तु वैसे छात्र जो शिक्षा के महत्व से अनजान हैं उनके भीतर शिक्षा व शिक्षण की अलख जगाना शिक्षकों का काम है और इस पुण्य कार्य में शिक्षण अधिगम सामग्री (TLM) शिक्षकों की मदद करता है, शिक्षण को अत्यधिक रोचक और सर्वग्राही बनाता है।
खगड़िया सदर प्रखंड अन्तर्गत मध्य विद्यालय कोठिया रामटोला की शिक्षिका मौली राज व शिक्षक मुकेश आचार्य के द्वारा स्टूडेंट्स के साथ मिलकर शिक्षणोपयोगी शिक्षण अधिगम सामग्री (TLM) बनाकर व उसमें रंग भरकर विद्यालय के बच्चों में शिक्षण के प्रति एक नई उमंग और नई शैली का संचार किया गया।
शिक्षिका मौली राज व शिक्षक मुकेश आचार्य अपने विद्यालय में एक कुशल शिक्षक व समर्पित अभिभावक की भूमिका निभाते हुए बड़ी हीं कुशलता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन वर्षों से करते आ रहे हैं, ऐसे हीं शिक्षक व शिक्षिका की हमारे समाज को आवश्यकता है।
शिक्षक मुकेश आचार्य कहते हैं, शिक्षण अधिगम सामग्री (TLM) शिक्षण शैली को अत्यधिक रोचक बनाता है जिससे कक्ष में बच्चे ऊबते नही है और एकाग्रचित्त होकर विषय-वस्तु को समझ पाते हैं, सरकार के द्वारा प्रत्येक कक्षा के लिए उनके विषय-वस्तु से जुड़ा हुआ शिक्षण अधिगम सामग्री (TLM) उपलब्ध कराया गया है, शिक्षकों के द्वारा अपने शिक्षण अवधि में इसका उपयोग कर शिक्षण को और अधिक सरल और रोचक बनाने की आवश्यकता है।