बिजनेस : लाइट लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) इस सप्ताह शुक्रवार (13 सितंबर) को खुलेगा। निवेशक 18 सितंबर तक स्टॉक के लिए बोली लगाई। कंपनी की इस ईशू के जरिए 492.88 करोड़ रु. की दिलचस्पी है। इसके लिए कंपनी कुल 28,655,813 शेयरधारक है। इसमें 400 करोड़ रुपये के 23,255,813 नए शेयर और कंपनी के सेल या ओएफएस के लिए स्थायी निवेशक ऑफर के जरिए 92.88 करोड़ रुपये के 5,400,000 शेयर बेच रहे हैं।
सोमवार, 23 सितंबर कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्ट होगी। अगर आप भी इसमें निवेश का प्लान बना रहे हैं तो हम बता रहे हैं कि आप इसमें निवेश कर सकते हैं। मिनिमम और मैक्सिमम कितने पैसे मिल सकते हैं? कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वाली पीओएम इंस्टीट्यूटल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा स्पेक्ट्रा इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए आरक्षित है। 2011 में हुई थी वेस्टर्न कैरियर्स की स्थापना वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड की स्थापना 2011 में हुई थी।
कंपनी एक मल्टी-मॉडल, रेल-फोकस्ड 4PL एसेट-लाइट लॉजिस्टिक्स कंपनी है। कंपनी रोड, रेल, वॉटर और एयर ट्रांसपोर्ट और वैल्यूएबल एडेड रेंज के साथ-साथ मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रदान करती है। कंपनी का मुख्यालय कोलकाता में है। कंपनी मेटल, फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) मेडिसिनस्यूटिकल्स, केमिकल, इंजीनियरिंग, ऑयल और गैस के साथ स्ट्रैटिक्स सेक्टर में अपने उत्पाद पेश करती है। टाटा स्टील लिमिटेड, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जिंदल डायमंड्स लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटेड प्रोडक्ट्स लिमिटेड, भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड, वेदांता लिमिटेड और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड इसके शेयरधारक हैं। आईपीओ क्या होता है? जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर आम लोगों के लिए जारी करती है तो उसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ कहा जाता है। कंपनी को बिजनेस बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नया शेयर जारी करके पैसा कमाती है। इसी के लिए कंपनी आईपीओ लाती है।