शिक्षा व रोजगार : करीब दो साल से तबादले की प्रतीक्षा कर रहे शिक्षकों का इंतजार थोड़ा लंबा हो सकता है। नई ट्रांसफर पॉलिसी तैयार है। मगर 4 बदलाव के बाद भी अभी तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। पॉलिसी में पांचवी बार बदलाव होगा। नए बदलावों में रिटायर होने वाले शिक्षक और मुख्यालय से दूर नियुक्ति की मांग करने वाले शिक्षकों को भी प्राथमिकता मिलेगी। हालांकि, इससे पहले दिव्यांग और रोगग्रस्त शिक्षकों को ऐच्छिक पोस्टिंग पर विभाग की सहमति बन चुकी है। नई पॉलिसी के अनुसार, शिक्षा विभाग 12 श्रेणियों में शिक्षकों को बांट कर उनका ट्रांसफर करेगा। इन 12 श्रेणियों में शहरी, अर्ध शहरी, ग्रामीण, दियारा, पहाड़ी, दिव्यांग, रोगग्रस्त, रिटायर होने वाले, महिला, पति-पत्नी और मुख्यालय से दूर ऐच्छिक पोस्टिंग की मांग करने वाले हैं। इसके अलावा 40 साल से कम उम्र के पुरुष शिक्षकों को तबादला हु ग्रामीण क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी। नई पॉलिसी से 5.50 लाख शिक्षकों को फायदा होगा।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार बताया कि शिक्षकों के ट्रांसफर पॉलिसी पर काम किया जा रहा है। इस महीने के अंत में पॉलिसी आएगी। हालाकि निर्णय और उसको लागू करने में कुछ समय लगेगा। शिक्षकों के ट्रांसफर पॉलिसी में अब तक 4 संशोधन हो चुके हैं। हर बार शिक्षकों के उठाए गए मुद्दों को संशोधनों में शामिल किया गया। अब 5वीं बार संशोधन हो रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शिक्षकों की हर तरह की आपत्ति को ध्यान में रख करके पॉलिसी बन रही है।
पाँच बार हो चुका है संसोधन
- पहला संशोधन – पहली बार महिला शिक्षकों को ऐच्छिक पोस्टिंग
- दूसरा संशोधन- दिव्यांग, 40 से अधिक उम्र वाले शिक्षकों की ग्रामीण क्षेत्र में पोस्टिंग
- तीसरा संशोधन- दिव्यांग, रोगग्रस्त, शहरी, ग्रामीण, पहाड़ी, दियारा क्षेत्र में शिक्षकों की पोस्टिंग
- चौथा संशोधन दिव्यांग, रोगग्रस्त, पति-पत्नी, शहरी, अर्धशहरी, ग्रामीण, पहाड़ी, दियारा सहित अन्य क्षेत्र में शिक्षकों की पोस्टिंग
- पांचवां संशोधन- दिव्यांग, रोगग्रस्त, पति-पति, अधिक उम्र वाले या रिटायर के करीब, शहरी, अर्ध शहरी, ग्रामीण, पहाड़ी, दियारा, 40 साल से अधिक उम्र वाले शिक्षकों की ग्रामीण क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्र में शिक्षकों की पोस्टिंग
पांच श्रेणियों में बांटा गया स्कूल नई पॉलिसी के अनुसार, सरकारी स्कूलों को पांच श्रेणियों में बांटा गया है। नदियों के पार वाले स्कूल, पहाड़ी इलाकों के स्कूल, अर्ध-शहरी इलाकों के स्कूल, शहरी इलाकों के स्कूल और ग्रामीण इलाकों के स्कूल।
ट्रांसफर पॉलिसी पर निर्णय में निर्धारित तिथि से 15 दिन देर होगी। इसकी वजह प्राथमिक और माध्यमिक निदेशक के ट्रांसफर है। पहले सितंबर के तीसरे सप्ताह में ट्रांसफर पॉलिसी पर निर्णय होना था। सितंबर में प्राथमिक शिक्षा के नए निदेशक पंकज कुमार और माध्यमिक शिक्षा के निदेशक योगेंद्र सिंह ने कार्यभार संभाला। ऐसे में दोनों निदेशक एक बार फिर से ट्रांसफर पॉलिसी को पढ़ेंगे। इसके बाद उसपर सिग्नेचर करके शिक्षा विभाग को रिपोर्ट सौंपेगे।