शिक्षा व रोजगार : उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश के चलते कई स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. यूपी के ब्रज क्षेत्र में आज भारी बारिश का पूर्वानुमान है. जिसके चलते 12वीं तक के स्कूलों को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. इसके पहले 17 और 18 सितंबर को भी बारिश की वजह से यूपी के कई जिलों में छुट्टी की घोषणा की गई थी.
यूपी के साथ बिहार में भी 76 स्कूलों को 21 सितंबर 2024 तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. दरअसल, बिहार में गंगा नदी का जलस्तर कई जगह बढ़ गया है. गंगा में उफान के मद्देनजर प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है. 21 सितंबर तक जिन ब्लॉक में स्कूल बंद हैं, उनमें अथमगोला, बाढ़, बख्तियारपुर, दानापुर, फतुहा, मनेर, मोकामा, पटना सदर शामिल हैं. इन सभी जगहों के स्कूलों को खतरने वाले जोन के रूप में चिन्हित किया गया है।
8 ब्लॉक की 20 पंचायत के स्कूल बंद
अथमगोला-रामनगर दियारा
बाढ़-इब्राहिमपुर
बख्तियारपुर-चिरैया रूपस, हरदासपुर दियारा, काला दियारा, रूपस महाजी
दानापुर-अकिलपुर, गंगहारा, हेतनपुर, माधवपुर, कासिमचक, मानस, पानापुर, पतलापुर, हैवसपुर
फतुहा-मोमिन्दपुर
मनेर-गंगहारा, पतलापुर
मोकामा-शिवनार
पटना सदर-नकटा टोला दियारा