- 37000 शिक्षकों की नहीं हुई काउंसलिंग, ACS लेंगे इन शिक्षकों के कॉउंसलिंग पर फैसला, इन शिक्षकों पर लग सकता है ग्रहण
शिक्षा व रोजगार : राज्य में पहली साक्षमता परीक्षा पास 1.87 लाख नियोजित शिक्षकों में से तकरीबन 37000 शिक्षकों की काउंसलिंग विभिन्न कर्म से नहीं हो पाई है।
इनमें तकरीबन 6000 शिक्षक इसलिए काउंसलिंग से वंचित रह गए क्योंकि उनका आधार कार्ड मैच नहीं हुआ।
करीब 26000 के शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक दस्तावेज की जांच नहीं हो सकती है उनके दस्तावेजों में कई तरह की भी संगतिया पाई गई है काउंसलिंग की पूरी रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव के सामने प्रस्तुत करने के बाद इस मामले की समीक्षा की जाएगी।
इसके बाद विभाग निर्णय लेगा की जो लोग छूट गए हैं उनकी फिर से काउंसलिंग कराई जाएगी या नहीं इससे जुड़े अधिकारियों की तब मुताबिक किया काउंसलिंग शिक्षा विभाग के खास पोर्टल पर अपलोड रास्ता भेजो के आधार पर हुई है इसलिए इस पोर्टल पर को पुनः खोला जा सकता है और फिर से उन दस्तावेज को अपलोड कराया जा सकता है।