- मुजफ्फरपुर के एक वार्ड पार्षद ने हार्डवेयर दुकान के अंदर घुसकर मालिक और अन्य स्टाफ की पिटाई कर दी। साथ ही आरोपी ने दुकानदार पर पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी भी दी।
जितेंद्र कुमार ने सदर थाना पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि उनकी मुजफ्फऱपुर में गोबरसही चौक के पास एसके ट्रेडर्स एंड हार्डवेयर नाम से दुकान है। सोमवार रात करीब 11 बजे वह अपनी दुकान पर विश्वकर्मा पूजा के लिए कुछ काम करवा रहे थे। तभी वार्ड पार्षद अभिमन्यु चौहान और दिलीप चौहान अपने 20-25 साथियों के साथ आए और स्टाफ के साथ गाली-गलौज करते हुए दुकान के अंदर घुस गए।
अभिमन्यु चौहान ने दुकानदार जितेंद्र के भाई शुभम की पिटाई कर दी और अन्य लोगों ने स्टाफ पर भी हाथ उठाया। इसी दौरान वार्ड पार्षद ने अपनी जेब से पिस्टल निकालकर शुभम कुमार के माथे पर सटा दी। दरअसल, आरोपी दिलीप चौहान की उनके बगल में ही चौहान ट्रेडर्स नाम से हार्डवेयर की दुकान है। आरोपियों ने जितेंद्र से उनकी दुकान बंद करने की धमकी दी और कहा कि वह उन्हें काटकर फेंक देंगे। बाद में कुछ लोगों के हस्तक्षेप से उनकी जान बची। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।