शिक्षा व रोजगार : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार ओपन स्कूलिंग एग्जामिनेशन सेकेंडरी (10वीं) परीक्षा जून 2024 की तारीखों में बदलाव किया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, जिस परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर को होने वाला था लेकिन अब परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाकर 27 सितंबर, 2024 कर दिया गया है। परीक्षा की तारीखों को किसी कारणवश बदल दिया गया है। कक्षा दसवीं के जो भी स्टूडेंट्स यह परीक्षा देने वाले हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.Com पर जाकर रिवाइज्ड शेड्यूल को चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले कक्षा दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स के लिए जून सेशन 2024 की प्रैक्टिकल परीक्षा एडमिट कार्ड को BBOSE द्वारा जारी किए गए थे। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने थ्योरी परीक्षा एडमिट कार्ड को चेक कर लें और परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। जानकारी के अनुसार, परीक्षा के लिए जारी किए गए गाइडलाइंस और एडमिट कार्ड वही रहेंगे। नई परीक्षा के लिए यही एडमिट कार्ड वैध होंगे।
कक्षा दसवीं के स्टूडेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें। स्टूडेंट्स को परीक्षा सेंटर्स पर एडमिट कार्ड के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ज्यादा को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।