खेल और खिलाड़ी : आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन का आयोजन नवंबर के आखिरी हफ्ते या दिसंबर के पहले हफ्ते में हो सकता है. इसको लेकर एक अहम खबर सामने आयी है. इस बार मेगा ऑक्शन विदेश में हो सकता है. पिछली बार मेगा ऑक्शन दुबई में आयोजित हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेगा ऑक्शन के लिए लंदन या यूएई को चुना जा सकता है. आईपीएल 2024 का ऑक्शन दुबई में हुआ था. लिहाजा इस बार लंदन को चुना जा सकता है। मेगा ऑक्शन से पहले टीमों के लिए रिटेंशन रुल्स भी आएंगे, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती है।
टीमों को खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी करने के लिए 15 नवंबर तक की डेडलाइन मिल सकती है, आईपीएल टीमें खिलाड़ियों की रिलीज और रिटेन लिस्ट जारी करेंगी। वहीं आईपीएल 2025 से पहले नए रिटेंशन नियम भी आएंगे, जो कि सितंबर के आखिरी हफ्ते में घोषित हो सकते हैं। बता दें कि इस बार ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी भी होंगे. लिहाजा सबसे बड़ी बोली का रिकॉर्ड टूट सकता है।