back to top
खेल जगतहॉटस्टार-जियो सिनेमा पर नहीं यहां देखें इंडिया वर्सेस कोरिया सेमीफाइनल लाइव, खेल...

हॉटस्टार-जियो सिनेमा पर नहीं यहां देखें इंडिया वर्सेस कोरिया सेमीफाइनल लाइव, खेल न्यूज़

खेल और खिलाड़ी : इंडिया वर्सेस कोरिया एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का सेमीफाइनल आज यानी, सोमवार 16 सितंबर को चीन के मोकी ट्रेनिंग बेस, हुलुनबुइर में खेला जाना है। गत चैंपियन भारत की नजरें इस नॉकआउट मुकाबले में कोरिया को बहार कर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाने पर होगी। भारत के लिए अभी तक टूर्नामेंट का सफर शानदार रहा है, टीम ने लीग स्टेज के अपने पांचों मैच में दर्ज की है। भारत ने इस दौरान जापान, चीन, मलेशिया, साउथ कोरिया और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी शिकस्त दी।

वहीं कोरिया के लिए यह टूर्नामेंट मिला-जुला रहा। जपान, पाकिस्तान और मलेशिया के खिलाफ टीम के मुकाबले ड्रॉ रहे, वहीं भारत के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कोरिया को लीग स्टेज में एकमात्र जीत चीन के खिलाफ मिली। कोरिया ने पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर रहते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।

वहीं एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और चीन के बीच खेला जाएगा।

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम कोरिया हेड टू हेड

कुल मैच: 7

भारत जीता: 5

कोरिया जीता: 0

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 इंडिया वर्सेस कोरिया मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी-

इंडिया वर्सेस कोरिया एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का सेमीफाइनल मैच कब खेला जाएगा?

IND vs KOR एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का सेमीफाइनल सोमवार, 16 सितंबर को खेला जाएगा।

India vs Korea Semi Final Asian Champions Trophy 2024 मैच 16 सितंबर को किस समय शुरू होगा?

इंडिया वर्सेस कोरिया एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।

IND vs KOR एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का सेमीफाइनल मैच को लाइव कैसे देखें?

India vs Korea Semi Final Asian Champions Trophy 2024 मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

इंडिया वर्सेस कोरिया एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?

IND vs KOR एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप पर होगी।

इंडिया वर्सेस कोरिया स्क्वॉड-

भारत- मनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह, सूरज करकेरा, राज कुमार पाल, विवेक सागर प्रसाद (उप-कप्तान), मोहम्मद राहील मौसीन, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), कृष्ण बहादुर पाठक, नीलकंठ शर्मा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, सुमित, अमित रोहिदास, संजय, उत्तम सिंह, अरजीत सिंह हुंदल, गुरजोत सिंह

कोरिया- किम जेहान, ली गैंगसन, पार्क जियोनवू, किम सुंगह्युन, किम जुंगघू, ओह डेवोन, ली जुंगजुन, किम मिंकवॉन, ह्यून जिगवांग, पार्क चेओलियन, किम ह्योनहोंग, सिम जेवोन, कोंग यून्हो, ली ह्यसेंग, ओह सेयोंग, जंग ह्यून्हो, यांग जिहुन , चेओन मिन सु, बे सोंग मिन, बे जोंगसुक

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
broken clouds
35.7 ° C
35.7 °
35.7 °
42 %
3.2kmh
76 %
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °
Tue
32 °

लेखक की अन्य खबरें