अजब गजब : भले ही बाजार में कितने भी लिक्विड सोप आ गए हों लेकिन आज भी अधिकतर भारतीय घरों में साबुन की टिकिया ही इस्तेमाल में लाई जाती है। नहाते-नहाते साबुन की टिकिया घिस गई तो उसे बड़ी टिकिया पर लगाकर इस्तेमाल कर लिया। अब इंडियन हैं चीजों को जब तक पूरा इस्तेमाल ना कर लें भला कैसे फेंक सकते हैं। लेकिन एक साबुन पर दूसरा साबुन चिपकाकर इस्तेमाल करने की बजाए भी इस छोटी टिकिया को ढेर सारी चीजों में इस्तेमाल किया जा सकता है। तो चलिए साबुन के ऐसे ही कुछ मजेदार हैक्स के बारे में जानते हैं जो आपके कई कामों को आसान बना सकते हैं।
जाम हुए दरवाजे को खोलें
कई बार लकड़ी के दरवाजे जाम हो जाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें खोलने और बंद करने में प्रॉब्लम होने लगती है। साबुन के टुकड़े की मदद से इस प्रॉब्लम को झटपट सॉल्व किया जा सकता है। बस जो दरवाजे या स्लाइडर जाम हो गए हैं वहां पर साबुन लगा दें। ऐसा करने से दरवाजे या स्लाइडर अच्छे से स्लाइड करने लगेंगे।
अलमारी फ्रेशनर की तरह करें इस्तेमाल
साबुन के छोटे टुकड़े का इस्तेमाल अलमारी फ्रेशनर या क्लोजेट फ्रेशनर के रूप में भी किया जा सकता है। सेंटेड सोप के छोटे टुकड़ों को फेंकने के बजाय इन्हें किसी कपड़े या टिश्यू पेपर में लपेटकर अलमारी या क्लोजेट के अंदर रख दें। इसकी भीनी-भीनी खुशबू से अलमारी और क्लोजेट की गंदी स्मेल दूर होगी और फ्रेशनेश आएगी।
जाम ताले को करें लूज
कई बार जब ताले पुराने हो जाते हैं तो उन्हें खोलने और बंद करने में थोड़ी मुश्किल होने लगती है। ताले आसानी से नहीं खुलते और उन्हें खोलने के लिए काफी ताकत लगानी पड़ती है। ऐसे में ताले को ढीला करने के लिए भी साबुन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले चाबी को साबुन पर थोड़ा सा घिसें। अब साबुन से कोटेड इस चाबी को ताले में डालकर, बार-बार इसे खोले और बंद करें। ऐसा करने से जाम ताले लूज हो जाएंगे।
जिप को ठीक करें
कई बार पैन्ट, जैकेट या बैग की चेन फेल हो जाती है या अटकने लगती है। जिसकी वजह से इसे बंद करने या खोलने के लिए काफी ताकत लगानी पड़ती है। कई बार इसके बाद भी ये ठीक से बंद नहीं होती और मजबूरन हमें नई जिप लगवानी पड़ती है। साबुन की छोटी टिकिया इसमें आपकी मदद कर सकती है। इसके लिए बस आपको साबुन के टुकड़े को लेकर जिप पर रगड़ देना है और फिर चेन को ऊपर नीचे करते हुए खोलना और बंद करना है। ऐसा करने से जिप ठीक हो जाएगी।