नालन्दा : बिहार के नवादा के देदौर गांव के कृष्णानगर टोले में बुधवार रात दबंगों ने महादलित परिवारों के 80 से ज्यादा घरों को फूंक दिया गया। इस घटना में महादलितों के मिट्टी बांस व फूस से बने घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। पीड़ितों का आरोप है कि दबंगों ने घरों में आग लगाने के साथ-साथ फायरिंग भी की।
हालांकि पुलिस प्रशासन ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है। 100 दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 80 घरों को जला डाला इस कारण न जाने कितने परिवार बेघर हो गए मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने मुख्यारोपी नंदू पासवान सहित 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है अन्य की तलाश जारी है।