शिक्षा व रोजगार : बिहार के सरकारी शिक्षकों कि खबरे लगातार हमें सोसल मीडिया व अन्य माध्यमों से देखने को मिलती रहती है। बिहार सरकार का शिक्षा विभाग उनके लिए हर दिन कुछ न कुछ नए फरमान जारी कर हीं देता है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ जाती है।
इधर शिक्षक और उनके सरदार भी रुकने वाले नही है, वे लगातार सरकार के सही और गलत सभी प्रकार के कदमों और आदेशों का पुरजोर विरोध दर्ज करते रहते हैं।
ताजा मामले में, शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार ने Local 18 को बताया कि सरकार हमेशा शिक्षकों का शोषण करने के चक्कर में लगी रहती है, उन्होंने आगे कहा कि विभाग के मंत्री बदले, एसीएस बदले, पदाधिकारी बदले लेकिन टीचरों को टॉर्चर करने की सरकार की नीति में कोई सुधार नहीं हुआ।