- सुपौल कोर्ट में गवाही देकर आ रहे पिता-पुत्र समेत तीन लोगों पर बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर दी।
- एक ही परिवार के तीनों लोग गोली लगने से जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में हमला किया गया।
दूसरी ओर, गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। प्रत्यदर्शियों का कहना है कि अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनाई दी। बस्ती से दूर होने के कारण जब तक लोग वहां पहुंचे तो देखा कि तीन लोग लहूलहान होकर जमीन पर गिरे हैं। इसके बाद पुलिस को खबर की गई।
पिछले साल भी हुई थी फायरिंग
जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के खुंट गांव में भगवती चौक पर 28 मई 2023 को भी गोली चली थी। चाय-नाश्ते की दुकान पर पुरानी रंजिश में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया था। इसमें महेंद्र साह का बड़ा बेटा उमेश साह और उसका एक रिश्तेदार भरत साह जख्मी हुआ था।
गुरुवार को पिता-भाई और चाचा को गोली लगने के बाद अस्पताल पहुंचे उमेश साह ने बताया कि पिछले साल हुई गोलीबारी का मामला कोर्ट में चल रहा है। महेंद्र अपने परिवार के साथ उसी केस में गवाही देने कोर्ट आए थे और उन पर हमला हो गया।