- यूपी-बिहार, दिल्ली समेत उत्तर भारत में कब और कितनी पड़ेगी ठंड, ताजा अलर्ट में चल गया पता
मौसम पूर्वानुमान : विश्व मौसम संगठन (WMO) ने इस साल पहले ठंड पड़ने का अनुमान लगाया है. आईएमडी के अनुसार उत्तर भारत में अक्टूबर के अंत तक ठंड पड़ने लगेगी।
भारत में इस साल गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था, जिसके बाद भारी बारिश ने कई सालों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. देश के अधिकतर राज्यों में बारिश की तबाही से कई लोगों की जानें तक चली गई।
मौसम विभाग की ओर इस साल ठंड को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है. आईएमडी के अनुसार बारिश की वजह से इस बार ठंड भी अपने रिकॉर्ड स्तर पर होगा, उत्तर भारत में ठंड के सितम से लोग काफी परेशान रहते है. आईएमडी के अनुसार इस बार दिल्ली में 15-20 अक्टूबर के बीच ठंडी हवा दस्तक दे सकती है. आईएमडी ने बात की भी चेतावनी जारी की है कि इस बार उत्तर प्रदेश में समान्य से अधिक ठंड पड़ने की संभावना है। इसी तरह बिहार में भी ठंड के जल्द दस्तक देने के आसार हैं. भारी बारिश और गर्मी के बाद इस बार राजस्थान में अक्टूबर के अंत तक ठंड दस्तक दे सकती है।
इससे पहले विश्व मौसम संगठन (WMO) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए चेताया था कि इस बार भारत के उत्तरी भागों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. WMO के अनुसार इन क्षेत्रों में ज्यादा दिनों पर ठंड होगी, विश्व मौसम संगठन के अनुसार इस साल के अंत तक ला नीना (La Nina) की वजह प्रशांत महासागर की सतह का टेम्प्रेचर कम होगा. इस वजह से भारत के कई जगहों पर अक्टबूर-नवंबर के बीच ठंड शुरू हो सकती है।