back to top
खेल जगतडायमंड लीग जीतने से चूके नीरज चोपड़ा, 1 सेंटीमीटर से हारी बाजी;...

डायमंड लीग जीतने से चूके नीरज चोपड़ा, 1 सेंटीमीटर से हारी बाजी; ये खिलाड़ी बना चैंपियन

खेल और खिलाड़ी : भारत के नीरज चोपड़ा ब्रसेल्स में डायमंड लीग फाइनल में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 87.86 मीटर के अपने बेस्ट थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने तीसरे प्रयास में अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया। एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर के थ्रो के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि पेरिस ओलंपिक 2024 के रजत पदक विजेता नीरज केवल 0.01 मीटर से शीर्ष पुरस्कार से चूक गए। नीरज महज 1 सेंटीमीटर से खिताब नहीं जीत पाए।

01:00 AM: Neeraj Chopra Diamond League Final 2024 Live: नीरज चोपड़ा ने अपने छठे और आखिरी प्रयास में 86.46 मीटर का थ्रो फेंका। इसी के साथ वे डायमंड लीग जीतने में नाकामयाब रहे। नीरज चोपड़ा दूसरे नंबर पर रहे। पहले नंबर पर ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स रहे जिन्होंने 87.87 मीटर का थ्रो कर खिताब जीता।

12:45 AM: Neeraj Chopra Diamond League Final 2024 Live: नीरज चोपड़ा ने अपने पांचवें प्रयास में 82.04 मीटर का थ्रो फेंका। दूसरे नंबर पर बने हुए हैं नीरज।

12:40 AM: Neeraj Chopra Diamond League Final 2024 Live: नीरज चोपड़ा ने अपने चौथे प्रयास में 82.04 मीटर का थ्रो फेंका। फिलहाल वे अभी भी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।

12:30 AM: Neeraj Chopra Diamond League Final 2024 Live: अब तक तो ऐसा लग रहा है कि शीर्ष स्थान के लिए केवल दो ही दावेदार हैं। नीरज चोपड़ा और एंडरसन पीटर्स के बीच सिर्फ़ 0.1 मीटर का अंतर है!

12:25 AM: Neeraj Chopra Diamond League Final 2024 Live: तीसरे प्रयास में 87.86 मीटर के थ्रो के साथ नीरज शीर्ष स्थान पर पहुंचने के बहुत करीब थे। एंडरसन पीटर्स 87.87 मीटर के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं, लेकिन नीरज ने अंतर को बहुत कम कर दिया है!

12:15 AM: Neeraj Chopra Diamond League Final 2024 Live: नीरज चोपड़ा का दूसरा प्रयास बहुत अच्छा नहीं रहा, उन्होंने 83.49 मीटर का थ्रो फेंका। हालांकि, वे एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

12:06 AM: Neeraj Chopra Diamond League Final 2024 Live: नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 86.82 मीटर थ्रो किया और एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

शीर्ष भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी अविश्वसनीय फॉर्म में हैं, लेकिन हाल के दिनों में कुछ मौकों पर 90 मीटर के निशान को पार करने से चूक गए हैं।

ऐसा रहा नीरज चोपड़ा के लिए डायमंड लीग का सफर

बता दें कि भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने प्रतिष्ठित डायमंड लीग की 14 सीरीज के बाद समग्र तालिका में चौथे स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। चोपड़ा डायमंड लीग के दोहा और लुसाने चरण में दूसरे स्थान पर रहे थे। उन्होंने कुल 14 अंक अर्जित किए। उन्होंने गुरुवार को ज्यूरिख में आखिरी सीरीज में भाग नहीं लिया था।

यह 26 वर्षीय खिलाड़ी चेक गणराज्य के तीसरे नंबर पर रहने वाले जैकब वाडलेच से दो अंक पीछे रहे। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और जर्मन स्टार जूलियन वेबर क्रमशः 29 और 21 अंकों के साथ शीर्ष दो स्थानों पर रहे थे। ज्यूरिख प्रतियोगिता में पीटर्स ने वेबर को पीछे छोड़ दिया था।

तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण और पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले चोपड़ा इस सत्र में फिटनेस से जूझ रहे थे। पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था। चोपड़ा ने 2022 और 2023 में डायमंड लीग के लुसाने चरण में जीत दर्ज की थी। वह पिछले साल अमेरिका के यूजीन में खेले गए डायमंड लीग फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे थे। डायमंड लीग के फाइनल के विजेता को प्रतिष्ठित डायमंड ट्रॉफी, 30000 अमेरिकी डॉलर और विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए वाइल्ड कार्ड मिलता है। इस फाइनल के साथ ही चोपड़ा इस सत्र का समापन भी करेंगे।

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
32.3 ° C
32.3 °
32.3 °
57 %
4.7kmh
100 %
Thu
33 °
Fri
32 °
Sat
37 °
Sun
39 °
Mon
35 °

लेखक की अन्य खबरें