back to top
TRENDING NOW
DECEPTION DETECTION TECHNIQUE पॉलीग्राफ, नार्को टेस्ट या ब्रेन मैपिंग क्या है? क्या है नारसिसिजम और इकोइस्ट ? बांध के दोनों बगल भंवरा निर्माण कर स्लोपिंग कर रोड निर्माण करने की मांग को लेकर फरकियावासी ने किया प... प्रथम शिक्षा की देवी सावित्रीबाई फुले का 194 वीं जयंती व पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि दिनदहाड़े एक शिक्षक के सीने में दाग दी गई तीन गोली, बीते एक साल पहले हुई थी शिक्षक की आपत्तिजनक वीडिय... कल पाँच छात्रों की प्रितिनिधि मंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर सौंपेंगे अपनी मांगों का ज्ञापन, ... इ-शिक्षाकोष के 25 दिसम्बर के अपडेट के बाद, 1 लाख 70 हजार शिक्षकों की नही बन सकी ऑनलाइन हाजरी, शिक्षक... खेतों से बनाई जा रही है हाजरी, विभाग हुआ सख्त, शिक्षकों के हाजरी डेटा का निरीक्षण कर बर्खास्तगी के द... किसी के जान की कीमत हर कीमत से बड़ी हो सकती है, BPSC 70वी पुनर्परीक्षा को लेकर, सरकार और BPSC के चेयर... बिहार में एक पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती, शिक्षक का मैटरनिटी लीव यानि मातृत्व अवकाश भी हुआ स्वीकृत प्रधान शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक या नियोजित शिक्षक?, वेतन के आधार पर शिक्षकों के लिए कौन सा विकल्प होगा... नशे में धुत एक शिक्षक पहुँचे स्कूल, पोषक क्षेत्र के कुछ लोगों ने बनाया वीडियो और सम्बंधित पदाधिकारी ... महेशखूंट से 3 साल का बच्चा लापता, स्मेकीय के द्वारा अपहरण की जताई जारी है आशंका पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह का 122 वीं जयंती राष्ट्रीय किसान दिवस के मनाया 1 जनवरी से विशिष्ट शिक्षकों को नया वेतनमान, 1 से 7 जनवरी तक नए सिरे से योगदान हेतु पत्र हुआ जारी प्रधान शिक्षक व प्रधान अध्यापक परीक्षा पास शिक्षकों को डॉक्यूमेंट अपलोड के लिए 21 से 24 दिसम्बर तक म... नए नियमावली के अनुसार अब आम नागरिक भी शिक्षकों का करा सकते हैं अन्तरजिला तबादला कब सुधरेगा ई-शिक्षा कोष का लूप होल, उत्तर प्रदेश से हाजरी बना रहे हैं बिहार के शिक्षक, जाँच शुरू मोहम्मद शमी के फिटनेस पर फिर सवाल, अब हजारे ट्रॉफी के मैच में जीत हासिल करें! रोहित पहले ही बताए जात... ट्रक के आगे लिखा था 'इंडियन', फिर जो मिला, तौलते-तौलते थक गए ट्रक - बोनट पर लिखे 4 अजीबोगरीब शब्द पढ... ओम बिरला सख्त, संसद भवन के सभी गेटों पर मारपीट-प्रदर्शन पर रोक डॉ अंबेदकर का अपमान, संसद की गरिमा को ध्वस्त करने, किसानों पर लाठी चार्ज आंसू गैस एवं वन इलेक्शन के ... विधि निर्माता डॉ० भीमराव अंबेडकर पर संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी पर उ... पटना रेलवे पोर्टफोलियो में 6 युवा थे, पुलिस ने पूछा- कौन हो तुम, पता चला तो छूटे सिक्के भारतीय सेना की कहानी, पिता के कदम पर बेटा, 13 साल की सिपाही की नौकरी, अब कहीं और बना अनोखा कमांडेंट वेस्टइंडीज का शर्मनाक प्रदर्शन, छोटा सा स्कोर नहीं कर पाई कीमत, मैच के साथ टी20 सीरीज भी गंवाई राजव्यापी आह्वान पर ममता कार्यकर्ता ने सीएस के सामने किया जुझारू प्रदर्शन धरना सभा बिहार के इस विधायक को बताया गया खतरनाक, पुलिस की जांच में सामने आया खुलासा! राजस्थान नौकरियां 2024 740 पदों के लिए नर्सिंग.rauonline.in पर आवेदन करें, यहां पात्रता की जांच करें वन नेशन, वन इलेक्शन बिल के बजाय वन एजुकेशन, वन जस्टिस, वन इंप्लाइमेंट सिस्टम करने की जरूरत - किरण दे... बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका, भारतीय स्टेट बैंक में जूनियर एसोसिएट्स के हजारों पर भर्ती प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ की आलोचना करते हुए कहा कि यूपी के लड़के इजराइल फिलिस्तीन युद्ध... अब तो पॉलिथीन भी फट गई...बिहार में मुर्दाघर की दर्दभरी कहानी, कहा- 'कड़के की ठंड में कैसे बढ़ी रात' फरकिया के कचनाभित्ता पर अधूरे पूल को पूरा करने हेतु फरकियावासी ने किया प्रदर्शन, पूल नहीं तो वोट नही... टॉस ड्रापया मैच, ऑस्ट्रेलिया के हाथ से कैसे फुला टेस्ट, भारत की वापसी के 5 कारण...कैसे पलटी बाजी? मोहम्मद शमी की हो रही वापसी, 21 दिसंबर को खेलेंगे पहला मैच, जलवा दिखाने को तैयार फरकिया के अलौली गढ़ घाट पर पूल निर्माण को लेकर फरकियावासी ने किया प्रदर्शन, पूल नहीं तो वोट नहीं - न... पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द कर दी गई NASA में अंतरिक्ष यात्री, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष! मशरूम बिस्किट, स्वाद और सेहत का अनमोल खजाना है मशरूम का ये बिस्किट, दूर करता है खून की कमी ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी खुश नहीं, कॉमेंट्री बॉक्स में दिग्गज नाराजगी, टीम इंडिया में क्या चल रहा है... सरपंच पुत्र के हत्यारे का जल्द हो गिरफ्तारी, मिले न्याय, सुरक्षा की गारंटी दे सरकार, अन्यथा राज्यव्य... दुनिया में जंगल रहित देश कतर, जानिए रोचक तथ्य WPL 2025 नीलामी मुंबई इंडियंस महिला पूर्ण स्क्वाड कमलिनी नादिन डे क्लर्क हरमनप्रीत कौर
खेल जगतडायमंड लीग जीतने से चूके नीरज चोपड़ा, 1 सेंटीमीटर से हारी बाजी;...

डायमंड लीग जीतने से चूके नीरज चोपड़ा, 1 सेंटीमीटर से हारी बाजी; ये खिलाड़ी बना चैंपियन

20240704_090613
20241212_122515

खेल और खिलाड़ी : भारत के नीरज चोपड़ा ब्रसेल्स में डायमंड लीग फाइनल में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 87.86 मीटर के अपने बेस्ट थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने तीसरे प्रयास में अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया। एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर के थ्रो के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि पेरिस ओलंपिक 2024 के रजत पदक विजेता नीरज केवल 0.01 मीटर से शीर्ष पुरस्कार से चूक गए। नीरज महज 1 सेंटीमीटर से खिताब नहीं जीत पाए।

01:00 AM: Neeraj Chopra Diamond League Final 2024 Live: नीरज चोपड़ा ने अपने छठे और आखिरी प्रयास में 86.46 मीटर का थ्रो फेंका। इसी के साथ वे डायमंड लीग जीतने में नाकामयाब रहे। नीरज चोपड़ा दूसरे नंबर पर रहे। पहले नंबर पर ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स रहे जिन्होंने 87.87 मीटर का थ्रो कर खिताब जीता।

12:45 AM: Neeraj Chopra Diamond League Final 2024 Live: नीरज चोपड़ा ने अपने पांचवें प्रयास में 82.04 मीटर का थ्रो फेंका। दूसरे नंबर पर बने हुए हैं नीरज।

12:40 AM: Neeraj Chopra Diamond League Final 2024 Live: नीरज चोपड़ा ने अपने चौथे प्रयास में 82.04 मीटर का थ्रो फेंका। फिलहाल वे अभी भी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।

12:30 AM: Neeraj Chopra Diamond League Final 2024 Live: अब तक तो ऐसा लग रहा है कि शीर्ष स्थान के लिए केवल दो ही दावेदार हैं। नीरज चोपड़ा और एंडरसन पीटर्स के बीच सिर्फ़ 0.1 मीटर का अंतर है!

12:25 AM: Neeraj Chopra Diamond League Final 2024 Live: तीसरे प्रयास में 87.86 मीटर के थ्रो के साथ नीरज शीर्ष स्थान पर पहुंचने के बहुत करीब थे। एंडरसन पीटर्स 87.87 मीटर के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं, लेकिन नीरज ने अंतर को बहुत कम कर दिया है!

12:15 AM: Neeraj Chopra Diamond League Final 2024 Live: नीरज चोपड़ा का दूसरा प्रयास बहुत अच्छा नहीं रहा, उन्होंने 83.49 मीटर का थ्रो फेंका। हालांकि, वे एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

12:06 AM: Neeraj Chopra Diamond League Final 2024 Live: नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 86.82 मीटर थ्रो किया और एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

शीर्ष भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी अविश्वसनीय फॉर्म में हैं, लेकिन हाल के दिनों में कुछ मौकों पर 90 मीटर के निशान को पार करने से चूक गए हैं।

ऐसा रहा नीरज चोपड़ा के लिए डायमंड लीग का सफर

बता दें कि भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने प्रतिष्ठित डायमंड लीग की 14 सीरीज के बाद समग्र तालिका में चौथे स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। चोपड़ा डायमंड लीग के दोहा और लुसाने चरण में दूसरे स्थान पर रहे थे। उन्होंने कुल 14 अंक अर्जित किए। उन्होंने गुरुवार को ज्यूरिख में आखिरी सीरीज में भाग नहीं लिया था।

यह 26 वर्षीय खिलाड़ी चेक गणराज्य के तीसरे नंबर पर रहने वाले जैकब वाडलेच से दो अंक पीछे रहे। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और जर्मन स्टार जूलियन वेबर क्रमशः 29 और 21 अंकों के साथ शीर्ष दो स्थानों पर रहे थे। ज्यूरिख प्रतियोगिता में पीटर्स ने वेबर को पीछे छोड़ दिया था।

तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण और पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले चोपड़ा इस सत्र में फिटनेस से जूझ रहे थे। पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था। चोपड़ा ने 2022 और 2023 में डायमंड लीग के लुसाने चरण में जीत दर्ज की थी। वह पिछले साल अमेरिका के यूजीन में खेले गए डायमंड लीग फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे थे। डायमंड लीग के फाइनल के विजेता को प्रतिष्ठित डायमंड ट्रॉफी, 30000 अमेरिकी डॉलर और विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए वाइल्ड कार्ड मिलता है। इस फाइनल के साथ ही चोपड़ा इस सत्र का समापन भी करेंगे।

पूरी खबर पढ़ें

20240704_090613
20241212_122515

सम्बन्धित खबरें

लेखक की अन्य खबरें