back to top
राष्ट्रीयइजरायली पीएम नेतन्याहू की हिजबुल्लाह को वॉर्निंग, बोले- 'अगर अब भी नहीं...

इजरायली पीएम नेतन्याहू की हिजबुल्लाह को वॉर्निंग, बोले- ‘अगर अब भी नहीं समझे तो हमें समझाना आता है’

राष्ट्रीय : मीडिल ईस्ट में छिड़े जंग के माहौल से दुनिया भर से देशों में चिंता माहौल है. हाल ही में लेबनान में 3000 पेजर और दर्जनों वॉकी-टॉकी में एक साथ ब्लास्ट होने के बाद हिजबुल्लाह चीफ ने इजरायल पर रॉकेट हमले का दावा किया था. इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार (22 सितंबर 2024) को हिजबुल्लाह को चेतावनी जारी की है.

‘अगर अब भी नहीं समझे तो हमें समझाना आता है’

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि तेल अवीव (इजरायल का एक शहर) ने हाल के दिनों में लेबनान में सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह पर ऐसे हमले किए हैं, जिस तरह से वह सोच भी नहीं कर सकता था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू ने कहा, “यदि हिजबुल्लाह ने इस मैसेज को नहीं समझा तो मैं आपसे वादा करता हूं कि वह यह मैसेज समझ जाएगा.”

मीडिल ईस्ट में जारी तनाव के बीच इजरायली सेना ने कहा कि उसने शनिवार (21 सिंतबर 2024) को लगभग 290 टारगेट पर हमला किया, जिसमें हजारों हिज्बुल्लाह रॉकेट लॉन्चर बैरल शामिल थे. आईडीएफ ने कहा कि वह ईरान समर्थित मूवमेंट करने वालों के ठिकानों पर स्ट्राइक जारी रखेगी.

हिज्बुल्लाह के वरिष्ठ अधिकारी समेत कई की मौत

इससे पहले इजरायल ने 20 सितंबर को दावा कि बेरूत पर किए गए हवाई हमले में हिज्बुल्लाह के वरिष्ठ अधिकारी इब्रहिम अकील मारा गया. हिजबुल्लाह ने कहा कि इजरायल के साथ लगभग एक साल से हो रहे जंग में उसके वरिष्ठ नेता इब्राहिम अकील और एक अन्य कमांडर अहमद वहबी सहित 16 सदस्य मारे गए.

इस सप्ताह के शुरुआत लेबनान में हमले बढ़ गए. हिजबुल्लाह सदस्यों की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर और वॉकी-टॉकी में विस्फोट हो गया, जिसके लिए हिजबुल्लाह ने इजरायल को दोषी ठहराया. माना जा रहा है कि इन हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है और 3,000 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
32.3 ° C
32.3 °
32.3 °
57 %
4.7kmh
100 %
Thu
33 °
Fri
32 °
Sat
37 °
Sun
39 °
Mon
35 °

लेखक की अन्य खबरें