शिक्षा व रोजगार : बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) 3.0 कक्षा 6 से 8 शिक्षक पदों के लिए फाइनल आंसर की को जारी कर दिया है। जिन भी कैंडिडेट ने इस परीक्षा में भाग लिया है वे फाइनल आंसर की चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जा सकते हैं। आंसर की पीडीएफ में सभी सेट के प्रश्नों के उत्तर दिए गए हैं।
कैंडिडेट आंसर की की सहायता से परीक्षा में अपने अंकों का एक संभावित मूल्यांकन कर सकते हैं और अपनी परफॉर्मेंस भी चेक कर सकते हैं।
इस परीक्षा का आयोजन कमीशन द्वारा 20 जुलाई 2204 को शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए कराया गया था। इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसू की को अगस्त, 2024 में जारी किया गया था। इसके बाद कैंडिडेट के लिए ऑब्जेक्शन विंडों को 2 से 5 सितंबर तक ओपन रखा गया था। उम्मीदवार अपनी आपत्ति से संबंधित डॉक्यूमेंट को जमा कर आपत्ति दर्ज कर सकते थे। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्ति को सब्जेक्ट एक्सपर्ट द्वारा चेक किया गया और उन्हीं की राय के आधार पर फाइनल आंसर की को तैयार किया गया है।
बीपीएससी TRE 3.0 फाइनल आंसर की कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “Answer Key for BPSC TRE 3.0 Exam” पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपकी स्क्रीन पर फाइनल आंसर की पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।
4. अब आप फाइनल आंसर की को ध्यान से चेक कीजिए।
5. अब आप इसे डाउनलोड कर लीजिए।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।